देवास-उज्जैन हाईवे पर देवास की ओर आने वाले वाहनों को इंदौर ब्रिज के पास हो रही परेशानी - शिवसेना
ब्रिज के पास चौड़ीकरण की मांग को लेकर शिवसेना का प्रतिनिधि मण्डल ने अपर कलेक्टर से मिला!
देवास। नेशनल हाईवे द्वारा उज्जैन से देवास हाईवे पर इंदौर ब्रिज के पास बनाई गई सडक़ के चौड़ीकरण की मांग को लेकर शिवसेना का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे से मिला। वर्मा ने बताया कि हालहीं में नेशनल हाईवे द्वारा उज्जैन से देवास तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया गया। सडक़ निर्माणाधीन कम्पनी ने हाईवे निर्माण के दौरान काफी गलतियां की, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर ब्रिज के पास देवास की ओर आने के लिए सर्विस रोड का निर्माण किया गया है।
जबकि यह सर्विस रोड नही है, जबकि देवास की ओर आने के लिए हाईवे मार्ग का एक हिस्सा है। जिसकी चौड़ाई मात्र 18 फीट रखी गई है। 5 फीट एक्स्ट्रा कच्चा डामर डालकर मार्ग पर लीपापोती कर दी गई। सामान्य तोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन निकलने के लिए सडक़ की चौड़ाई 18 फीट से ज्यादा होती है। कम चौड़ाई मार्ग पर दो बड़े वाहनों को निकलने में काफी समस्या पैदा हो रही है।
इसे भी पढे - बांगर टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर के दायरे मैं आने वाले किसानों,आम लोगों को दी जाए छुट - चंदाना
शिवसेना ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थल का निरीक्षण कर निर्माणाधीन कम्पनी को निर्देश दिए जाए की मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जिससे वाहनों का आवागमन सही ढंग से हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट, कुं. शेरसिंह परमार, युवा सेना जिला अध्यक्ष तरूण देशमुख, जिला संयोजक कृष्णा राव पारखे, जिला महामंत्री संजू भाटी सहित स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष लाखन टिपानिया ने दी।
Comments
Post a Comment