देवबड़ला में पिठोरी अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब.......




रायसिंह मालवीय - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में आए दिन श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत ने बताया, अब देवबड़ला में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। खुदाई में निकली हजारों साल पुरानी प्रतिमा एवं बहुत ही अद्भुत कलाकारी से काले पत्थर पर उकेरी गई। नक्काशी एवं कलाकृति को देखने दूर-दूर से श्रद्धालु देवबड़ला पहुंच रहे हैं। भादो मास कृष्ण पक्ष की पिठोरी अमावस्या,कुशाग्रणी अमावस्या,भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नेवज नदी के जल से स्नान कर बाबा विल्वेश्वर महादेव का जल अभिषेक व पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए महादेव से प्रार्थना की।





यहां की प्राचीन मान्यता है नेवज नदी के जल से स्नान करने पर शरीर के सभी कष्ट दूर होते हैं एवं विल्वेश्वर महादेव के दर्शन करने से मन में शांति एवं प्रसन्नता की अनुभूति होती है। महादेव की कृपा से ही क्षेत्र में हमेशा अच्छी वर्षा होती है और धन-धान्य का भंडार भरा रहता है सच्ची श्रद्धा भक्ति से आए हुए हर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती हैं देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया दूसरे मंदिर का कार्य प्रगति पर है जल्द ही भव्य मंदिर बनकर तैयार होने वाला है एवं बारिश खुलते ही पुनः खुदाई का काम शुरू होगा जिसमें और भी मंदिरों के बेस एवं प्रतिमाएं मिलने की संभावना है शीघ्र ही आयुक्त पुरातत्व श्रीमती उर्मिला शुक्ला के निर्देश अनुसार पुरातत्व अधिकारी डॉ रमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम देवबड़ला पहुंचकर आगे के कार्य की रूपरेखा तैयार करेगी। 


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग