सेवा निवृत्त शिक्षको व शासकीय एवं अशासकीय शिक्षको का हुआ सम्मान....

 शिक्षक सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न.... 




देवास। शिक्षा ही मानव जीवन की सर्वांगीण उन्नति का आधार है, उपस्थित शिक्षको का सम्मान करते हुए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि हमारी प्रथम गुरू मॉ होती है जो हमें सही गलत के बारे मे पाठ पढाकर शिक्षा के मंदिरो मे शिक्षा ग्रहण करने हेतु भेजती है। जहॉ पर गुरूजन बच्चो के भविष्य को संवारकर उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते है। उक्त उद्गार विधायक श्रीमंत पवार ने नगर निगम सामान्य प्रशासन एवं शिक्षा समिती के द्वारा स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उपस्थित शिक्षको को शुभकामनायें देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम मे सभापति रवि जैन, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम सामान्य एवं शिक्षा समिती अध्यक्ष पींकी संजय दायमा, आयुक्त रजनीश कसेरा, वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, सूचना प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद राहूल दायमा, खुशबु निलेश वर्मा, रितु सवनेर, भूपेश ठाकुर, विकास जाट, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, राज वर्मा, निलेश वर्मा, मुकेश मोदी, संजयसिह ठाकुर, गोपाल खत्री, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, स्वच्छता ऐम्बेसडर विष्णु वर्मा, महेश सोनी, अशोक देशमुख आदि सहित सैकडो शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। 






कार्यक्रम मे देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष यादव ने अपने उद्बोधन मे गुरूजनो का नमन करते हुए कहा कि हम सब के जीवन की उन्नति का आधार ही गुरूजन की समय समय पर दी गई शिक्षा एवं मार्गदर्शन है। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। अतिथियो का स्वागत शिक्षा समिती अध्यक्ष पींकी संजय दायमा, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। दो सेवा निवृत्त शिक्षको ओमप्रकाश कानूनगो, श्रीमती अंजली पतकी के पाद्य पूजन अतिथियो द्वारा किये गये। इस अवसर पर 22 सेवानिवृत्त शिक्षको के साथ ही उत्कृष्ठ विद्यालय, शासकीय तथा अशाकीय स्कुलो के 90 शिक्षको के साथ ही 15 शासकीय श्रेष्ठ विद्यालय एवं 5 अशासकीय श्रेष्ठ विद्यालय के पदाधिकारियो का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग