विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की दी जा रही है जानकारियां....
जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विकास रथ....
देवास - म.प्र.शासन द्वारा तैयार करवाये गये विकास रथ “विकास किया है, विकास करेंगे” थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्या णकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यकम से प्रचार प्रसार कर रहे है। यहं विकास रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में लगातार भ्रमण कर रहा है तथा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ द्वारा म.प्र. तब और अब, मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियो फिल्मेंस भी प्रदर्शित की गई।
इसे भी पढे - लाड़ली बहनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाई है लाड़ली बहना योजना- विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार....
Comments
Post a Comment