पैतृक जमीन पर परिवार के लोगों ने कर रखा कब्जा, जनसुनवाई में की शिकायत....




देवास। पैतृक सम्पत्ति पर की जमीन पर परिवार के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत लिए जिले के ग्राम जीवाजीगढ़ निवासी कैलाश पिता नारायण पांचाल अपने पुत्रों के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे। शिकायत में पांचाल ने बताया कि में विगत 20 वर्षो से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए देवास में निवास कर रहा हूँ। मेरे नाम की 6.5 बीघा जमीन ग्राम जीवाजीगढ़ में स्थित होकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। यह भूमि मुझे मेरे पिताजी द्वारा हिस्से में दी गई थी। मेरी पैतृक भूमि का नामांतरण 2010 में कराया था और तभी से मैं व मेरा परिवार उक्त भूमि पर खेती करता आ रहा है। मेरी भूमि के कुछ अंश पर मेरे परिवार के घनश्याम पिता उमराव, गोपाल पिता रतन, रामचंदर पिता रतन, रतनलाल पिता हीरालाल, संजय पिता बाबूलाल एवं कमल पिता नारायण ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। दिनांक 2 जून 2023 को विधिवत रूप से तहसीलदार द्वारा भूमि का सीमांकन कराया गया।


मोजा पटवारी व राजस्व निरीक्षक ने मेरी भूमि का मौके पर जाकर सीमांकन किया तथा मेरी भूमि से कब्जा हटाने के निर्देश परिवार के लोगों को दिए गए। निर्देश देने के बाद भी परिवार के सदस्यों ने कब्जा नही हटाया। जिसके बाद मैंने धारा 250 के तहत टोंकखुर्द तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया और तहसीलदार से मामले को लेकर मुलाकात की। तहसीलदार के संज्ञान में पूरा मामला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि धारा 250 की जरूरत नही है। सीमांकन के अनुसार बताए गए चिन्ह के आधार पर आप तार फेंसिंग कर सकते है। शिकायतकर्ता कैलाश ने बताया कि बिना पुलिस बल के हम तार फेंसिंग कैसे करे। यदि हम हमारी जमीन पर तार फेंसिग करते है तो ये परिवार के लोग हम पर जानलेवा हमला कर सकते है। कब्जाधारियों द्वारा आए दिन मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता कैलाश ने आवेदन देकर मांग की है कि उपरोक्त लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही कर मुझे मेरे हक की जमीन का कब्जा दिलाया जाए। जिससे में अपने परिवार का पालन पोषण खेती करके कर सकूं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में