कांग्रेस कार्यालय में मप्र कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला को आवेदन पत्र सौंपा चर्चा की....




देवास। विधानसभा के कांग्रेस पार्टी कर्मठ कार्यकर्ता शाहिद खान प्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश प्रभारी कमलनाथ विचार सद्भावना मंच ने भोपाल प्रदेश कार्यालय पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से दिल्ली जाते समय गाडी रुकवाकर अपना देवास विधानसभा से दावेदारी का आवेदन पत्र देकर एवं अपने विचार बंद लिफाफे रखकर प्रभारी को देकर चर्चा की। उन्हें बताया कि इस बार देवास विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता को टिकट दिया जाये जो चुनाव जीत सकता है। शाहिद खान अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज से आते हैं। देवास विधानसभा में वोट भी समाज के ज्यादा इस बार अल्पसंख्यक मुस्लिम को भी मोका मिले। देवास विधानसभा में अल्पसंख्यक टिकट होने से मध्यप्रदेश के चुनाव में फर्क पड़ेगा। मुस्लिम अल्पसंख्यक को टिकट देने से कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है आप की बात पर गौर किया जायेगा। आपका आवेदन पत्र व लिफाफे में  रखे विचार पर गौर करेंगे। 


शाहिद खान ने अपने पत्र में बताया कि देवास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 171 से प्रबल दावेदार हूँ। शहर में लोकप्रिय चेहरा है कांग्रेस जन में कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में पहचाना जाता हु। सभी कांग्रेस जन नेता जन का साथ है कोई विरोध में कोई नहीं होगा। देवास शहर के कांग्रेस जन व मित्र मंडल नागरिकों के सहयोग से चुनाव लडना चाहता हु जो मेरे साथ तन मन धन से साथ होंगे इस बार मुझे उम्मीद है कांग्रेस पार्टी मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास कर मुझे टिकट देकर मेरी कांग्रेस पार्टी के लिये बीस साल से जो मेहनत है उस मेहनत के बदले मुझे टिकट दे। मेने नगरनिगम चुनाव में भी महापौर का टिकट मांगा था शहर में माहोल भी बना था हमारे पक्ष में लेकिन समाज के आधार पर टिकट दिया और कांग्रेस पार्टी बड़ी लीड से चुनाव हारी। 


देवास में अल्पसंख्यकों को टिकट मिलता है तो समाज का वोट नहीं बिखरेगा जो 60 हजार के लगभग वोट  है मुस्लिम अल्पसंख्यक टिकट 15 साल पहले दिया था जब से नहीं दिया है मुस्लिम अल्पसंख्यक को जब टिकट दिया था वो कम वोट  से हारे थे वो लीड के बाद तो दुसरो  दावेदार की बहुत लीड ज्यादा रही है। आदरणीय निवेदन है इस बार अल्पसंख्यक दावेदार को मोका दे इस से मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक वोट पर फर्क पड़ेगा मध्यप्रदेश में ओर मुस्लिम अल्पसंख्यक को टिकट देने पर मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में