महापौर ने जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को गंभीरता से लिया.....
समय सीमा मे निराकरण किये जाने के महापौर ने दिये निर्देश.....
देवास। महापौर ने जनसुनवाई मे नागरिको की समस्यायें सुनीं महापौर जनसुनवाई मे अवैध से वैध हुई कालोनी मे एक नागरिक का प्लाट वैध नही हुआ इस हेतु नागरिक ने जनसुनवाई मे अपनी समस्या से महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को अवगत कराया। महापौर ने आवेदन को देखा, समझा ओर तत्काल निगम लोक निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारी को समक्ष मे आवेदन मे क्या त्रुटी हे उसकी जानकारी ली। आवेदक के आवेदन अनुसार स्वंय के द्वारा त्रुटीवश नक्शा पास होते समय कुछ दस्तावेज जमा नही होने से प्लाट अवैध से वैध नही हो पाया। महापौर ने आवेदक को सम्पूर्ण दस्तावेज जमा करने हेतु कहा तत्पश्चात आवेदक को हर संभव सहयोग किये जाने हेतु आश्वासन दिया साथ ही संबंधित अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को नियमानुसार निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
इसी के साथ मजदूर डायरी हेतु आये एक आवेदनकर्ता ने अपनी नई मजदूर डायरी बनाये जाने हेतु आवेदन किया महापौर ने तत्काल आवेदन को संबंधित अधिकारी के पास अवलोकन हेतु भेजा तत्पश्चात संबंधित अधिकारी द्वारा अवलोकन पश्चात उक्त मजदूर डायरी दिये जाने हेतु आवेदन एसडीएम कार्यालय एवं लोकसेवा गारंटी से आवेदन स्वीकृत होकर निगम मे आने पर पूर्ण दस्तावेज प्राप्त होने पर दिया जा सकेगा उक्त जानकारी से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने आवेदक के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए उसे एसडीएम कार्यालय आवेदन किये जाने हेतु कहा साथ ही यह भी कहा कि आवेदन करते समय समस्या आने पर दूरभाष पर तत्काल अवगत कराने हेतु कहा। इसी प्रकार अन्य आवेदनो पर संबंधित आवेदनकर्ताओं से चर्चा कर 7 दिवस मे आवेदनो का निराकरण किये जाने हेतु कहा।
इसे भी पढे - राजानल व मीठा तालाब का आयुक्त ने किया निरीक्षण....
महापौर जनसुनवाई मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के साथ नागरिको से 11 आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभागो मे भेजा गया तथा 13 लायसेंस, 3 मजदूर डायरी, 2 पात्रता पर्ची का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त देवबाला पिपलानिया, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, घनश्याम चावडा, मुन्ना कुरैशी, विशाल जगताप, समीर शेख आदि सहित हितग्राही व व्यवसायक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment