चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, सुनसान क्षेत्रों में करते थे वारदात ..........

आरोपियों के पास से 58 ग्राम की 4 सोने की चेन सहित 5 लाख रुपए की सामाग्री जब्त 



देवास। सुनसान क्षेत्रों में पैदल घूमती महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदतें कई बार हो चुकी है। पुलिस कई बार आरोपियों को पकडऩे के लिए जुगत लगा चुकी है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाते हैं। पिछले ही दिनों 25 जुलाई को मोतीबंगला क्षेत्र में अज्ञात चोर बाइक पर सवार होकर आए और एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 392 में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर सोने की चेन सहित 5 लाख रुपए की सामाग्री जब्त की है। 



इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दिनों 25 जुलाई को फरियादिया वंदना पति राजकुमार गोयल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई थी। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटना स्थल का निरीक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 392 में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। इस मामले को लेकर 2 टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, टोल नाकों सहित अन्य संस्थानों के साथ करीब 530 सीसीटीवी देखे गए। फुटेज के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों के द्वारा उपयोग में ली गई बाइक सीबीजेड की पहचान की गई। फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने शहर के तीन स्थानों पर चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। 



इन आरोपियों को सामाग्री के साथ किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें शशांक पिता उपेंद्र उर्फ उपदेश सक्सेना उम्र 30 वर्ष निवासी बीएस क्लासिक स्वास्तिक सिटी मंगल नगर इंदौर, राजू पिता बालमुकुंद पाल उम्र 33 वर्ष निवासी रेल्वे क्रासिंग के पास गांधीनगर थाना पड़ाव जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 सोने की चेन जिनका वजन लगभग 58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल, कपड़े, काले रंग के बरसाती जूते सहित 5 लाख रुपए की सामाग्री जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में पूर्व से चेन स्नेचिंग सहित अन्य अपराध दर्ज हैं। 



इनका रहा सराहनीय कार्य

आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, उनि शुभम परिहार, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन पटेल, वैभव मण्डलोई, मनीष देथलिया व सायबर सेल प्रभारी उनि पवन यादव, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, गीतिका कानूनगो, आर योगेश कदम का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !