शिवराज सिंह की झूठी घोषणा झूठे वादे और लुभावने भाषण ज्यादा दिन चलने वाले नहीं : कमल सिंह चौहान.......




रायसिंह मालवीय - जिला पंचायत  सदस्य  कमल सिंह चौहान ने  दिनांक 1 सितंबर 2023 को  दर्जनों ग्रामों में ताबड़तोड़ दौरे करे।इस अवसर पर चौहान ने बताया की 18 वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसान बेरोजगार युवक युवतियों  कर्मचारी आशा उषा कार्यकर्ताओं एवं लाडली बहनों की याद नहीं आई आज जब चुनाव का वक्त है तो सब कुछ करने को तैयार है उनकी झूठी घोषणा झूठे वादे लुभावने भाषण में अब जनता आने वाली नहीं है ये जनता  है सब जानती है मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनके बताए वचन पत्रों के अनुसार निश्चित रूप से काम होगा आप परिवर्तन करने का काम करें । बता दें कि कांग्रेस में शामिल हुए प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान का टिकट इस बार पक्का माना जा रहा है।


पिछले 3 विधानसभा में कांग्रेस  पीएसपी के कारण ही हार रही थीं। इस बार कांग्रेस ने बडा उलट फेर कर हार के कारण को ही अपने पाले में कर लिया है। अब कयास लगाए जा रहे है की इस बार आष्टा विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती है। वैसे कांग्रेस में डॉ हेमराज वर्मा, एचआर परमाल , जगदीश चौहान, अधिवक्ता मनोहर वर्मा पंडितिया भी टिकिट के मजबूत जावेदार है।


अब भाजपा कांग्रेस के सामने अपने किस उम्मीदवार को खड़ा करती है यह सूची जारी होने पर ही पता चलेगा। वैसे हाल फिलहाल भाजपा से गोपाल सिंह इंजीनियर काफ़ी मजबूत नज़र आ रहे है उनका सर्वसमाज का सामाजिक गणित बहुत मजबूत है। क्षेत्र की जनता के लिए वह हमेशा तत्पर खड़े रहते है। बात वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय की करें तो संगठन में उनकी अनगिनत शिकायते पहुंची है, भाजपा विधायक का हमेशा दो चार लोगों के साथ रहना एक तरह से अन्य कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है इसी के चलते पार्टी के अन्य कार्यकर्ता कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त कर चूके है। कैलाश बगाना भी कई सालों से भाजपा में सक्रियता के साथ कराया करती आए है उनका अनुसूचित जाति मोर्चे में काफी बडा कद है। शीर्ष नेताओं से अच्छी संबंध का फायदा कैलाश बगाना को मिल सकता है।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !