हिंदूवादी भाजपा नेता रायसिंह सेंधव के पक्ष में समाजजनों ने लिखा भाजपा संगठन को पत्र, समाज के योग्य व्यक्ति को दें टिकट....!

 हाटपीपल्या में भी बदल रहे समीकरण, अब मैदान में उतरा सेंधव समाज 




भारत सागर न्यूज, देवास। जिले की हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अन्य दावेदारों के सक्रिय होने के बाद अब सेंधव समाज मैदान में उतर आया है। समाज की ओर से भाजपा संगठन से यह मांग की गई है कि वे समाज के योग्य व्यक्ति रायसिंह सेंधव को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करें। पत्र के माध्मय से हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव के परिणाम में सेंधव समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है। जिले की हाटपीपल्या विधानसभा सीट को लेकर यहां पर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पिछले कुछ दिनों में यहां भाजपा से दावेदारी जता रहे। वर्तमान विधायक मनोज चौधरी के अलावा नरेन्द्रसिंह राजपूत, तो कांग्रेस से राजवीरसिंह बघेल सहित अन्य दावेदार भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। अपनी दावेदारी को लेकर जहां तिरंगा यात्रा निकाली गई, तो जन्मदिन का समारोह भी भव्य पैमाने पर मनाया गया।



 



इसी के बीच अब सेंधव समाज की ओर से आवाज उठाई जा रही है कि पूर्व में जिस तरह इस विधानसभा सीट पर सेंधव समाज ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रतिनिधित्व दिया है, इसी तरह अब समाज के योग्य व्यक्ति हिंदूवादी भाजपा नेता रायसिंह सेंधव को उम्मीदवार घोषित किया जाए। उल्लेखनीय है कि सेंधव संगइन के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करते रहे हैं। पूर्व में भी सेंधव ने दावेदारी जताई थी, लेकिन जब-जब उन्हें संगठन से जवाबदारियां सौंपी गई, वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे। कभी भी टिकट न मिलने पर सेंधव ने पार्टी के प्रति विरोध न जताते हुए समर्पण का भाव व्यक्त किया है। 


इसी को लेकर सेंधव समाज को उम्मीद है कि भाजपा संगठन अब समाज की इस मांग को महत्व देगा, क्योंकि विभिन्न जिलों में सेंधव समाज के दो लाख से अधिक मतदाता हैं, जो परिणाम प्रभावित करते हैं। अखिल भारतीय सेंधव क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्टÑीय अध्यक्ष कल्याणसिंह सेंधव व राष्टÑीय महासचिव अजबसिंह ठाकुर द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सेंधव राजपूत समाज जनसंघ की स्थापना से ही भाजपा संगठन के साथ पूर्ण निष्ठा से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में समाज के लगभग 2 लाख 15 हजार से अधिक मतदाता है। म.प्र. की 10 विधानसभा क्षेत्रों में इस समाज के मतदाता बड़ी संख्या में निवासरत है। इनमें से पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें सेंधव राजपूत समाज भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने में अहम योगदान देता है।


प्रदेश में सेंधव बाहुल्य क्षेत्र आष्टा, सोनकच्छ, बागली आरक्षित सीट है एवं सेंधव बाहुल्य क्षेत्र हाटपीपल्या, इछावर विधानसभा सीट सामान्य है। यह दो विधानसभाएं सेंधव बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी इसे भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के समय अनदेखा किया जाता है। सेंधव राजपूत समाज को नजरअंदाज कर भाजपा संगठन द्वारा अन्य समाज को उपकृत किया जाता है। जबकि सेंधव राजपूत समाज जनसंघ के समय से ही भाजपा से परंपरागत रूप से जुड़ा हुआ है।



सन 1952 में जनसंघ की स्थापना हुई। उस समय मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सेंधव राजपूत समाज के भागीरथसिंह सेंधव (मकवाणा) को सेंधव बाहुल्य क्षेत्र की सामान्य सीट सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया। सन 1957 में विधानसभा चुनाव के समय भागीरथसिंह सेंधव (मकवाणा) को दूसरी बार टिकट दिया गया। भागीरथसिंह सेंधव (मकवाणा) ने 4 हजार से अधिक मत प्राप्त कर विजयश्री हासिल कर क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराया। सन 1957 में म.प्र. की विधानसभा में जनसंघ ने प्रथम बार खाता खोला, जहां जनसंघ के दो उम्मीदवार विजयी होकर विधानसभा में पहुंचे थे, जिसमें सेंधव राजपूत समाज के एक विधायक भागीरथसिंह सेंधव (मकवाणा) ने समाज एवं जनसंघ का गौरव बढ़ाया, जो संगठन के लिए मील का पत्थर साबित हुए। 




सेंधव राजपूत समाज के रायसिंह सेंधव सहित समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने भाजपा संगठन के लिए पूरे तन-मन-धन से संगठन का कार्य किया, जो संगठन की अपेक्षाओं पर हमेशा खरे उतरे। रायसिंह सेंधव अपनी कार्यकुशलता एवं समाज के सहयोग से संगठन की अपेक्षाओं पर हमेशा खरे उतरे। उन्होंने संगठन के सच्चे जनसेवक के रूप में संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज के हजारों युवाओं को भाजपा संगठन की रीति-नीति से जोड़ा एवं हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाकर विगत 20 वर्षों से सेंधव समाज के बीच लगातार जीवंत जनसंपर्क बनाए रखा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने के कारण रायसिंह सेंधव ने समाज के साथ-साथ अन्य जाति वर्ग के लोगों, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, भाजपा संगठन के लोगों के बीच जीवंत जनसंपर्क बनाकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनकर समाज के सभी वर्गों में गहरी पैठ बनाई। प्रदेश के सेंधव बाहुल्य क्षेत्रों में सेंधव राजपूत समाज एवं सभी जाति-वर्ग के लोगों के लिए कार्य किए एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सार्थक प्रयास कर भाजपा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में रायसिंह सेंधव इंदौर जिला ग्रामीण प्रभारी के रूप में भाजपा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सेंधव राजपूत समाज की भाजपा संगठन द्वारा लगातार उपेक्षाएं की जा रही हैं। इसके उपरांत समाज संगठन से विमुख ना हो जाए, इसलिए कहीं न कहीं भाजपा से जोड़े रखने के लिए देवास विकास प्राधिकरण एवं मप्र पाठ्यपुस्तक निगम में समाज के व्यक्ति को उपकृत कर इतिश्री की गई। अखिल भारतीय सेंधव क्षत्रिय राजपूत महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि भाजपा संगठन अब सेंधव राजपूत समाज की लगातार उपेक्षा ना करें। समाज के सम्मान के लिए समाज के व्यक्ति को आगामी मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट देकर समाज को सम्मान दिया जाए। अखिल भारतीय सेंधव क्षत्रिय राजपूत महासभा बड़ी उम्मीदों के साथ यह अपेक्षा रखती है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में निवासरत सेंधव राजपूत समाज के व्यक्ति को सेंधव बाहुल्य क्षेत्र की हाटपीपल्या, इच्छावर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व देने हेतु टिकट दिया जाए, जिससे समाज भाजपा के प्रति हमेशा निष्ठावान एवं समर्पित बना रहे। 


सामाजिक मतदाताओं की संख्या-
देवास जिला
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र - 22000
बागली विधानसभा क्षेत्र - 18000
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र - 55000
कन्नौद/खातेगांव विधानसभा क्षेत्र - 5000
देवास विधानसभा क्षेत्र - 5000
सीहोर जिला
आष्टा विधानसभा क्षेत्र         - 60500
इच्छावर विधानसभा क्षेत्र         - 18000
सीहोर विधानसभा क्षेत्र         - 7000
शाजापुर जिला
(कालापीपल, शुजालपुर, शाजापुर विधानसभा क्षेत्र)- 8000
उज्जैन जिला         - 4500
भोपाल महानगर         - 4000
इंदौर महानगर         - 8000
प्रदेश में कुल मतदाता - 2,15,000

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में