भागवत कथा मानव जीवन को मोक्ष प्रदान करती है !
देवास। भागवत कथा मानव जीवन को मोक्ष प्रदान करती है। इस कथा को जीवन में उतारे।यह विचार रामद्वारा में महंत स्वामी राम नारायण जी ने भागवत कथा के महत्तम की व्याख्या करते हुए प्रकट किए। रामद्वारा में चातुर्मास सत्संग के अंतर्गत कथा का आयोजन किया गया है।
प्रातः काल संतरामसुमिरन जी एवम संत पुनीत राम जी ने निर्गुणी भजन प्रस्तुत किए।व्यास पीठ का पूजन डॉक्टर सीमा सोनी ने किया। महंत जी ने कहा कि मानव जीवन विविधताओं से भरा है।मानव को भागवत कथा मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भागवत कथा की व्याख्या की। कथा के लिए रामद्वारा की मोहक सजावट की गई है ।कथा में प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों के अनुसार उत्सव मनाया जायेगा।कथा का समय दोपहर 1 से 5 रखा गया है। यह जानकारी महेश सोनी ने दी।
इसे भी पढे - स्टॉक डेम का दरवाजा टूटने से पूरा पानी बह गया जिम्मेदार कौन ? जिम्मेदार लोग आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं....
इसे भी पढे - गणेश जी के पंडाल में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ !
Comments
Post a Comment