समय सीमा मे कार्य पूर्ण नही किये जाते है तो निविदा मे जमा राशि राजसात करें— आयुक्त....
देवास। नगर निगम द्वारा शहर के 45 ही वार्डो मे किये जा रहे विकास कार्यो मे जिन वार्डो मे ठेकेदारो द्वारा कार्य नही किये जा रहे है उन कार्यो को लेकर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के साथ सभी ठेकेदारो एवं संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमे कायाकल्प योजना अन्तर्गत फेस वन एवं फेस टु, विधायक निधी से किये जाने वाले सी.सी. एवं डामर रोड के लगभग 20 स्थानो के कार्य ठेकेदार द्वारा करने मे विलम्ब होने से संबंधित ठेकेदारो को 5 दिवस का समय कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु दिया गया है। जिसमे एक ही फर्म द्वारा वार्डो मे अलग—अलग कार्य लिये जाने पर विलम्ब बताया गया जिस पर अग्रवाल द्वारा समय सीमा मे कार्य प्रारंभ कर पूर्ण किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
इसे भी पढे - शिवराज सिंह की झूठी घोषणा झूठे वादे और लुभावने भाषण ज्यादा दिन चलने वाले नहीं : कमल सिंह चौहान.......
आयुक्त ने जिन ठेकेदारो द्वारा कार्यादेश दिये जाने की समयावधी के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नही किये जाने पर निविदा निरस्त कर जमा राशि राजसात करने हेतु निर्देश निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिये गये। श्री अग्रवाल द्वारा ठेकेदारो को कहा कि जितना आप लोग काम कर सकते है। उतने ही कार्यो के टेण्डर लें ताकि लिये गये टेण्डरो के कार्य समय पर हो सके। बारिश के कारण रूके हुए डामर सडक के कार्य 3 दिवस मे प्रारंभ करने हेतु आयुक्त ने संबंधित ठेकेदारो को निर्देश दिये।
वार्ड 19 एवं 37 मे कायाकल्प योजना एवं विधायक निधि से किये जाने वाले कार्यो मे ठेकेदार द्वारा 3 दिवस मे कार्य प्रारंभ नही करते है तो निविदा निरस्त कर जमा राशि राजसात करने के निर्देश दिये। श्री अ्ग्रवाल ने कहा की लिये गये टेण्डरो मे कार्य करने वाली टीम को बढावें ओर कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर समयवाधि मे पूर्ण करें। बैठक मे सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंंत्री विजय जाधव आदि सहित निगम ठेकेदार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment