आष्टा जुड़ेगा रेल से, रेल मंत्री ने जगाई उम्मीद......

वर्षो से उठाई जा रही मांग को मिली आशा की किरण,आष्टा क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री को धन्यवाद-सुशील संचेती!
पोस्टकार्ड लिखो अभियान स्वीकृति मिलने तक रहेगा जारी!




आष्टा/राय सिंह मालवीय - जब कोई सफलता मिलती है तो उसका श्रेय किसी एक के खाते में नही जाता है,क्योकि माध्यम जरूर एक होता है पर प्रयास में सामूहिकता की ताकत जुड़ी रहती है। ये कहना है भाजपा नेता जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती का जो वर्षो से आष्टा के नागरिको की भावना के अनुसार,उनकी मांग को, की आष्टा रेल से जुड़ना चाहिये को हर उस मंच से उठाई जहाँ उठाना चाहिये था। हर वर्ष रेल बजट आने के पूर्व,जो भी क्षेत्र के नये सांसद चुने जाते उन तक हर वर्ष आष्टा की इस मांग को उठाया। आष्टा को रेल से जोड़ने की  मांग को अगर किसी ने दिल्ली तक,रेल मंत्रालय तक,रेल मंत्री तक पहुचाया तो इसके लिये पूर्व देवास-शाजापुर के सांसद  थावरचंद जी गेहलोत, स्वर्गीय  मनोहर ऊंटवाल एवं वर्तमान सांसद  महेन्द्रसिंह सोलंकी को श्रेय है।  थावरचंद जी गेहलोत के कार्यकाल में रामगंजमंडी से बैतूल रेल लाईन का सर्वे हुआ था,जिसमे आष्टा शामिल था लेकिन उस सर्वे को उस वक्त की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। उसके बाद श्री ऊंटवाल के कार्यकाल में वर्ष 2016 में जब तात्कालिक रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री थे तब उनके प्रयासों के कारण रेल बजट में आष्टा को रेल से जोड़े जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया एवं सर्वे के लिये बजट में राशि भी आवंटित की गई। 


इसके बाद वर्तमान सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने लगातार ठोस प्रयास किये,वे रेल मंत्री से भी रूबरू मिले, लोकसभा में भी जोरदार मांग आष्टा को रेल से जोड़ने की मांग रखी,उसके बाद आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह ने भी हाल ही में इसी माह रेल मंत्री को पत्र लिखने से संचेती द्वारा वर्षो से उठाई जा रही मांग को ताकत मिली। संचेती ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की निश्चित आष्टा के इतिहास में 15 सितम्बर की तारीख ओर ग्राम मैना आई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गये है, की मैना में आयोजित सभा मे संचेती द्वारा सभी की उपस्तिथि में रेल मंत्री जी को आष्टा से रेल से जोड़ने की मांग का पत्र सौपा। 


विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने उदबोधन में मंत्री जी से केवल एक ही मांग की की आष्टा को रेल से जोड़ा जाये, मंत्री जी ने भी अपने उदबोधन में उक्त मांग को पूरा सम्मान दे कर घोषणा की की जब मोदी के मन मे एमपी है,एमपी के मन मे मोदी है तो आष्टा क्यो नही रेल से जुड़ेगा। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने मंच से घोषणा की की दिल्ली पहुचते ही आष्टा को रेल से जोड़ने की फाइल लेकर मोदी जी के पास जाऊंगा,इसके प्रथम चरण की प्रक्रिया शुरू करूंगा सर्वे करा कर डीपीआर तैयार करूंगा। भाजपा नेता सुशील संचेती ने रेल मंत्री द्वारा की गई उक्त घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए रेल मंत्री का एवं उक्त मांग का समय समय पर समर्थन करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। 


"पोस्टकार्ड लिखो अभियान अभी रहेगा जारी,हर माह की एक तारीख को लिखूंगा रेल मंत्री को पत्र"

आष्टा को रेल से जोड़ने की मांग को लेकर वर्षो से प्रयास रत,विभिन्न माध्यमो से मांग उठाते आ रहे भाजपा नेता सुशील संचेती ने बताया की वर्षो की मेहनत रंग ला रही है,उम्मीद की बड़ी किरण दिखने लगी है। इस मांग को लेकर 1 मार्च 2023 से जो हर माह की एक तारीख को पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया है वो स्वीकृति मिलने तक जारी रहेगा और हर माह जनता के सहयोग,उनको साथ लेकर पत्र लिखता रहूंगा,ओर तब तक लिखूंगा जब तक उक्त मांग स्वीकृत नही हो जाती है।






















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !