देवास में हो रही निरंतर अतिबारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम अलर्ट!
देवास । रात्रि से हो रही निरंतर बारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम को जल भराव की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आयुक्त ने कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 41 काली मस्जिद के पास वाले नाले में पुलिया चौक होने से जल भराव हो जाने पर नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी की व्यवस्था जेसीबी के माध्यम से की गई। नगर निगम द्वारा जहां-जहा जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
सूचना मिलते ही नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है। अति वर्षा को देखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने नगर निगम की टीम एवं एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश। साथ ही नगर निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला को सतत मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment