विधायक के नेतृत्व मे शहर मे चहुमुखी विकास कार्य हो रहे है— विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत पवार
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के नागरिको की आवागमन तथा उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नागरिको की सुविधाओं हेतु विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे है। जिसमे विधायक निधि,कायाकल्प निधि व निगम निधि से करोडो रूपये के विकास कार्य व संजीवनी क्लिनिको को लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार 29 सितम्बर को शहर के विभिन्न वार्डो मे सी.सी. रोड, मार्गो का डामरीकरण, बगीचों मे एक्युप्रेशर ब्लाक लगाये जाने के कार्यो के भूमिपूजन के साथ ही मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिको का लोकार्पण भी किया गया है। उक्त बात विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिह पवार के द्वारा कही गई। विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ 4 करोड 16 लाख 60 हजार की लागत से विभिन्न विकास कार्यो एवं संजीवीन क्लिनिको का लोकार्पण किया गया।
जिसके अन्तर्गत विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत पवार के द्वारा वार्ड 40 जोशीपुरा गणेश मंदिर वाली गली मे 10 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, छोटी पाती राजबाडा व लक्ष्मीपुरा व अन्य क्षेत्र मे 6 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक कार्य, शांतिपुरा मे 25 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण, शांतिपुरा क्षेत्र की विभिन्न गलियो मे 9 लाख 97 हजार की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, शांतिपुरा गार्डन मे 4 लाख 43 हजार की लागत से एक्युप्रेशर ब्लाक लगाने का कार्य, वार्ड 23,39,40 के मध्य कायाकल्प अभियान अन्तर्गत एबी रोड से शासकीय एमजी हास्पिटल तक 39 लाख 93 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 22 एवं 23 मे कायाकल्प अभियान अन्तर्गत कालानीबाग मुख्य मार्ग, पदमजा स्कुल से जवाहर नगर मुख्य मार्ग पर 15 लाख 24 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 23 कायाकल्प अभियान अन्तर्गत चौपाटी से चिमणाबाई स्कुल मेन रोड तक 20 लाख 70 हजार की लागत से सी.सी.रोड निर्माण कार्य, एबी रोड से कालानीबाग, महावीर नगर होते हुए बालगढ रोड तक 19 लाख 90 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 22 मे राधा नगर मे 9 लाख की लागत से बगीचा निर्माण कार्य, अमृत नगर खाटुश्याम मंदिर के पास वाली सडक पर 5 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 16 संजय नगर मे 25 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण, राजीव नगर इंट भट्टा मे 6 लाख 50 हजार की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, बिंजाना गली, संजय नगर गली मे विधायक निधि से 35 लाख की लागत से सी. सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड 15 मे शौभा नायकजी किराने की दुकान से हुकमसिह जी के मकान तक 6 लाख 18 हजार की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, अमोना मेन रोड से विप्पी साल्वेक्स तक 8 लाख की लगात से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 21 मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन मे 7 लाख 44 हजार की लागत से बगीचा निर्माण कार्य, गंगा नगर मे हरिओम जी के घर के पास 13 लाख 96 हजार की लगात से सी.सी.रोड निर्माण कार्य, गंगा नगर मे सांई विहार जाने वाले मुख्य मार्ग से लगी हुई गलियों मे 10 लाख की लागत से सी.सी.रोड निर्माण कार्य, कायाकल्प अभियान अन्तर्गत मिश्रीलाल नगर मेन रोड से योगेश शुक्लाजी के घर तक 7 लाख 35 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 27 मे स्थित पंडित दीनदयाल प्रशासनिक भवन (नगर निगम कार्यालय) मे प्रशासनिक कार्य सुविधाओ को ओर अच्छे स्तर पर करने की दृष्टि से 1 करोड 33 लाख की लागत से तृतीय मंजील निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी अतिथीयो द्वारा किया गया। निगम कार्यालय के तृतीय मंजील पर आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा श्रीमंत पवार को निगम के तृतीय मंजील के नक्शे से कार्यालय की तृतीय मंजील के निर्माण की जानकारी दी। इन अवसरो पर निगम वार्ड पार्षद एवं लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वार्ड पार्षद आलोक साहू, बाली घोसी, महेश फुलेरी, सोनू रूपेश वर्मा, आस्था महेन्द्र देशमुख, पार्षद राहूल पवार, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा,महेन्द्र देशमुख,पूर्व पार्षद मागीलाल विजयवर्गीय,भाजपा नेता शिवा चौधरी, विपुल अग्रवाल, इमरान दर्पण, कैलाश दशोरे, नितू जाधव, सौदानसिह आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment