आयुष्मान भवः अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं मे 2 अक्टूबर 2023 तक मनाया जावेगा सेवा पखवाडा।.....
आयुष्मान भवः अभियन अंतर्गत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जा रहा आभा आईडी निर्माण, गैर-संचारी रोगों की जांच व प्रबंधन
देवास - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विष्णुलता उईके ने बताया कि भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक वृहत एवं व्यापक स्वास्थ्य अभियान आरंभ किया आयुष्मान भवः अभियान किया है। देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता जी के निर्देशन में आयुष्मान भवः अभियान 17 सितमबर से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित किया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत सेवा पखवाडे का आयोजन 17 सिंतम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित कर आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा ,आयुष्मान मेलो को आयोजन किया जा रहा स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर आईडी निर्माण, गैर-संचारी रोगों की जांच व प्रबंधन, किया जा रहा है।
इसे भी पढे - म .प्र . प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ द्वारा, निजी विद्यालयों संचालकों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया......
सीएमएचओ डाॅ उईके ने बताया कि जिले के समस्त हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य मेलो का आयोजन कर नागरिको कि आभा आईडी निर्माण और गैर-संचारी रोगों डायबिटीस, हायपरटेंशन, औरल,सर्विकल एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग जांच एव आवश्यक प्रबंधन किया जा रहा है। साथ ही जन समुदाय को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदाय की जा रही, सेवा पखवाडे में रक्तदान शिविर अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य एवं जन सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से रक्त दान शिविर आयोजित किये जाकर जानकारी ब्लड बैंक को ई-रक्त कोष पोर्टल में दर्ज की जावेगी। अंगदान अभियान जन समुदाय को एकत्रित कर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे जिला अस्पताल,सिविल अस्तपाल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केन्द्रों पर ऑर्गन डोनेशन प्रतिज्ञा में भाग लेने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जावेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 2 आरोपियों को किया जिलाबदर.....
सीएमएचओ डाॅ उईके ने बताया कि आयुष्मान भवः का मूल उददेश्य स्वास्थ्य देखभाल सेवायें अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है। इसके लिए जन-जन में जागरूकता बढाना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई),आभा आईडी निर्माण, गैर-संचारी रोगों की जांच व प्रबंधन, सिकल सेल एनीमिया रोग की जांच और प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं/सुविधाओं की पहुंच,सुनिश्चित करना, प्रत्येक ग्राम/शहरी वार्ड ग्राम पंचायत में सभी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की अदायगी सनिश्चित करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति हेतु स्वास्थ्य सेवायें/सुविधायें सुलभ कराना। इसके लिए आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा ,आयुष्मान मेलो को आयोजन किया जा रहा ।
Comments
Post a Comment