आवासीय कालोनी में मवेशियों का तबेला बनाकर फैला रहे गंदगी, जनसुनवाई में क्षेत्रवासी पहुंचे।

नग्न वस्त्र पहनकर खुले में घूमते व नाहते रहते है, जिससे क्षेत्र की महिलाएं बाहर नहीं आ पाती। 




भारत सागर न्यूज/देवास। आवासीय कालोनी में मवेशियों का तबेला बनाकर व्यापार कर गदंगी फैलाने एवं नग्न वस्त्र पहनकर खुले में घूमने से परेशान होकर वार्ड क्रं. 4 चामुण्डा धाम ऐनेक्स कालोनी के रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचे। रहवासियों ने आवेदन में बताया कि मक्सी रोड स्थित चामुण्डा धाम कालोनी में अंसार नामक व्यक्ति का प्लाट मौजूद है। यह व्यक्ति आगरा का रहने वाला है एवं मवेशी का व्यापार करता है। अंसार ने अपने खाली प्लाट में भैंसो का तबेला बना रखा है और उसी से अपना व्यापार चलता है। अंसार के साथ उसका बडा भाई दोनो मवेशियों का कारोबार कई महीनों से करते आ रहे है। इनके इस व्यापार के कारण कालोनी में काफी गदंगी फैली हुई है। 





जिससे कालोनी में भयंकर बदबू फैलती है। ये लोग अपने मवेशियों को खुले में छोड़ देते है। जिस कारण बच्चों को मवेशीयों से हमेशा जान का खतरा बना रहता है। इसके प्लाट पर मवेशी पालन, उनके रख रखाव एवं मलमुत्र की निकासी हेतु उचित स्थान नहीं होने से मलमुत्र आदि बारीश में बहकर कॉलोनी के रास्ते आता है। जहां पर ये दोनो भाई व्यापार करते है उसके ठीक पास में गणेश मंदिर एवं बालवीर हनुमान मंदिर भी स्थित है। मंदिर में निरंतर पूजा पाठ चलती रहती है। ये हर कभी खुले में नग्न वस्त्र पहनकर नाहते एवं इधर-उधर घूमते रहते है। जिससे क्षेत्र की महिलाएं व माता-बहनों को बाहर नही निकल पाती। रहवासियों ने कई बार अंसार व उसके बड़े भाई को समझाने की कोशिश की, लेकिन नही माने। रहवासियों ने कलेक्टर व नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मवेशी का व्यापार करने वाले दोनो भाईयों पर सख्त कार्यवाही करते हुए खाली प्लाट पर बनाया गया तबेला हटवाया जाए। 


जिससे हम चैन से निवास कर सके। यदि शीघ्र ही मवेशी स्थान नही हटाया जाता है तो कॉलोनी के सभी रहवासी उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। इस दौरान प्रवीण भण्डारी, संजू कुमावत, सुरेश वर्मा, मनोहर गिरी, मनोहर सिंह सत्कार, गोकुल चंदेल, भारत पटेल, बाबूलाल नागर, दशरथ सिंह दरबार, पंकज भण्डारी, कमल सिंह, हिमांशु गलोदिया, गजराज सिंह गलोदिया, कमल सिंह नागर, प्रदीप भण्डारी, दिनेश गिरी, श्याम जी, अनिता वर्मा, माया बाई, रेखा कुमावत, हेमलता वर्मा आदि उपस्थित थे। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में