जिला जेल में जिला विधिक सेवा समिति देवास के सहयोग एवं जन साहस संस्था के माध्यम से एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया!
देवास - आज दिनांक को 14/09/23 को मध्यप्रदेश के देवास जिले के जिला जेल में जिला विधिक सेवा समिति देवास के सहयोग एवं जन साहस संस्था के माध्यम से एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सागरमल मालवीय ने सभी अतिथियों ओर अन्य से जन साहस का परिचय कर जितेंद्र सोनर्तिया ने जन साहस मानसिक स्वास्थ्य का बेंच लगाकर जिला न्यायालय के माननीय न्यायाधीश महोदय अज़हर अंसारी जी व प्रदन्या जी प्रोफेशनल काउंसलर ने जेल की अधिक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे जी का व अन्य अतिथियों का फलदार पौधे से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसे भी पढे - बीएनपी मजदूर संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न.....
उनके द्वारा बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य अधिकार व कानून के बारे में जानकारी दी। जन साहस संस्था के काउंसलर श्रीमती विमल दिवेकर व प्रदन्या जी द्वारा बन्दियों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देते हुवे। अपने मानसिक स्वास्थय की देखभाल कैसे की जा सकती है? बताकर काउंसलिंग की जानकारी दी। अंत मे सभी का आभार निशा प्रजापति ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment