‘‘लाल गेट के राजा’’ के लिये सज रहा भव्य दरबार, विधायक ने किया अवलोकन.....



भारत सागर न्यूज , देवास । शहर में विगत कई वर्षों से लाल गेट के राजा की स्थापना हो रही है। इसी क्रम में इस वर्ष संस्था सिध्दि विनायक, श्री स्थापना के 13 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इसी तारतम्य में सयाजी गेट स्थित लाल गेट के राजा के पांडाल का अवलोकन करने देवास विधायक गायत्रीराजे पवार पंहुची और कहा कि हरतालिक तीज के आयोजन में होने वाले भजनों में महिलाशक्ति द्वारा मनाये जाने वाले उत्सव का माहौल उल्लेखनीय रहता है और इस वर्ष के उत्साह को देखते हुए लगता है कि यह आयोजन ऐतिहासिक रहेगा।

इसे भी पढे - अमलतास स्पेशल स्कूल के बच्चों ने दिखाया अनोखा हुनर , तैयार किये मिट्टी के गणेश जी।

उन्होनें अवलोकन कर 11 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांस्कृतिक पारिदृश्य के इस आयोजन के लिये तैयारियां जोरों पर हैं। संस्था के संयोजक एवं नगर निगम सभापति रवि जैन ने बताया कि पांडाल को भव्यता प्रदान करने के लिये संस्था के सदस्यों द्वारा दिन रात सेवा की जा रही है। वहीं महोत्सव और पांडाल को भव्य रुप देने के लिये सैकड़ों कुशल कारीगर सतत कार्य पर लगे हैं। सभापति ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिये शहरवासियों को आमंत्रित भी किया है।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में