प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना का लेकर हितग्राही मोहन आर्थिक रूप से हुए समृद्ध....




देवास - जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है और लाभ कमा रहे है। इन्‍ही में से जिले के ग्राम अखेपुर निवासी श्री मोहन पिता मांगीलाल मीणा है। श्री मोहन ने प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना में स्वयं की भूमि पर 05 लाख 05 हजार रूपये की लागत से तालाब निर्माण कराया। योजना में उन्‍हें 02 लाख 20 हजार रूपये की अनुदान राशि प्राप्‍त हुई है। उन्‍होंने तालाब में 07 हजार मत्स्य बीज संचित किये। मत्स्य उत्पादन कर उन्‍हें 01 लाख 20 हजार रूपये की शुद्ध आय हुई है। हितग्राही मोहन आर्थिक रूप से समृद्ध बनने एवं योजना का लाभ मिलने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।


    मोहन बताते है की आगामी वर्ष मे पंगेशियस मत्स्य पालन के साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक आय प्राप्त किये जाने की योजना हैं। मत्‍स्‍य पालन से हुई आमदनी से परिवार के जीवन स्‍तर में सुधार होकर बच्‍चों को उच्‍च शिक्षित किया जा रहा है। मछली पालन विभाग द्वारा मार्ग दर्शन एवं स्‍थायी रोजगार के अवसर प्रदान किये गये।



  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग