निगम परिषद की बैठक मे कई विकास कार्यो को मिली स्वीकृति.....

  • मटन एवं मछली विक्रेताओं के लिए बनेगा नवीन मार्केट..... 



देवास - 15 सितम्बर शुक्रवार को नगर निगम परिषद का साधारण सम्मिलिन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे तथा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, सांसद प्रतिनिधि व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव की विशेष उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से  सभापति जैन ने सम्मिलन का शुभारंभ किया। परिषद सम्म्लिन मे रखे गये विषयो मे युआईडी एसएसएमटी जल प्रदाय प्रथम चरण योजना के अन्तर्गत नगर निगम देवास द्वारा बनाये गये क्षिप्रा बेराज मे एकत्रित होने वाले जल का उपयोग नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वार नि:शुल्क किये जा रहे रहे जल का शुल्क निर्धारण के संबंध मे। मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजनान्तर्गत इंटरइस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) फेस—1 निर्माण कार्य राशि रूपये 5 करोड 59 लाख 77 हजार 50 रूपये (विथआउट जीएसटी) की एसएलटीसी की बैठक दिनांक 1 फरवरी 2023 मे की गई अनुशंसा की वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि की प्रत्याशा मे महापौर के द्वारा प्रदाय की गई स्वीकृति की पुष्टि की स्वीकृति। 


लक्ष्मण नगर बगीचे मे  प्रस्तावित गार्डन का नामकरण संत गाडगे बाबा के नाम से करने बाबद्। इसी के साथ यूजर चार्जेस की दरो मे संशोधन एवं अतिरिक्त प्रकार की दरें सम्मिलित किये जाने के संबंध मे मान.एमआईसी से अनुशंसित प्रकरण की स्वीकृति बाबद्। भोपाल बायपास चौराहे पर महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित एवं चौराहे का नामकरण अग्रसेन चौराहा करने के संबंध मे एमआईसी से अनुशंसित प्रकरण की स्वीकृति। इस प्रकार से 6 विषय सम्मिलन मे विचारार्थ एवं स्वीकृति हेतु रखे गये। सभापति जैन के निर्देशानुसार सचिव, उपायुक्त वित्त डॉ. पुनित शुक्ला ने क्रमाश: विषयों को परिषद सदस्यो के समक्ष वाचन किया। क्रमश: विषयों पर विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग प्रमुखो द्वारा दी गई। 


रखे गये विषयों मे लक्ष्मण नगर बगीचे मे प्रस्तावित गार्डन के नामकरण के संबंध मे प्रस्तावित र्गाडन की भूमि पर निगम के विभागीय कार्यालय मे आपत्ति पत्र आने से आपत्ति पत्र निराकरण होने के पश्चात आगामी परिषद बैठक तक विचारार्थ रखा गया है। सभापति ने परिषद मे रखे गये शेष सभी विषयों पर क्रमश: प्रथक—प्रथक चर्चा की तदोपरांत उपस्थित सभी परिषद सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति देते हुए प्रस्ताव पारीत किये गये। साथ ही रखे गये अन्य विषयों पर भी सहमति देते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। सभापति द्वारा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वारा नि:शुल्क किये जा रहे जल का शुल्क निर्धारण के संबंध मे स्वंय सभापति द्वारा उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जिसकी भी स्वीकृति सर्वसम्मति से परिषद सदस्यों द्वारा दी गई। 


परिषद सदस्यों द्वारा अपने वार्डो की समस्याओ को लेकर विभागवार अपने प्रश्न रखे, जिसके  क्रमश: उत्तर विभागवार लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस,लेखा एवं वित्त विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, सामान्य प्रशासन समिती अध्यक्ष पिंकी संजय दायमा, विद्युत विभाग समिती अध्यक्ष सपना अजय पंडित द्वारा संतोषजनक दिये। गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत द्वारा वार्डो मे सफाई मित्रो की उपलब्धता को लेकर अपने सुझाव दिये। योजना एवं वाहन विभाग की जानकारी एवं प्रश्नो के उत्तर उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा दिये गये। पार्षद सोनू परमार द्वारा मटन एवं मछली मार्केट को अन्यंत्र स्थान पर किये जाने की मांग रखी जिस पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा अवगत कराते हुए बताया की कलेक्टर से इस हेतु भूमि का आवंटन एवं चयन होने के पश्चात उक्त स्थान पर मटन एवं मछली मार्केट स्थापित किया जावेगा जिसकी स्वीकृति एमआईसी से प्राप्त हो चुकी है। 


नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने परिषद प्रश्नो मे अपने सुझाव देते हुए भारत माता उद्यान मे आदि योगी जी की प्रतिमा की स्थापना किये जाने हेतु अपनी बात रखी जिसे परिषद सदस्यो द्वारा सहमति प्रदान की। दिपेश कानूनगो एवं भूपेश ठाकुर द्वार निगम के वाहनो मे जीपीएस सिस्टम की चाही गई जानकारी से आयुक्त रजनीश कसेरा द्वारा विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। श्रीमती बिन्देश्वरी राज वर्मा, ऋतु सवनेर, खुशबु निलेश वर्मा, निधी प्रवीण वर्मा, दिव्या नितीन आहूजा, अकीला अजबसिह, आस्था महेन्द्र देशमुख, भूपेश ठाकुर, बाली घोसी, विकास जाट, आलोक साहू, प्रमीला रामचरण पटेल, महेश फुलेरी,  सोनू परमार, राजा अकोदिया, राहूल दायमा, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अहिल्या पवार, दिपेश कानूनगो, फरजाना आबिद खान, श्याम पटेल आदि ने अपने वार्डो मे आ रही समसयाओं के बारे मे सभापति श्री जैन महापौर श्रीमती अग्रवाल को अवगत कराया। 


जिस पर सभापति रवि जैन द्वारा सभी समस्याओ के निराकरण के लिए परिषद मे सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए परिषद सदस्यो से कहा कि 45 ही वार्डो में  बिना किसी भेदभाव व दलगत राजनिती से उपर उठकर विकास कार्य किये जा रहे हैं। राजा अकोदिया द्वारा वार्ड मे विधायक निधि से नवीन मुक्तिधाम का निर्माण होने पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार को धन्यवाद प्रेषित कर उनका आभार माना। परिषद सम्मिलन मे आयुक्त रजनीश कसेरा के प्रथम परिषद बैठक होने पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने तथा इंजिनियर डे होने पर नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अहिल्या पवार ने साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव की प्रथम बैठक मे उपस्थिती पर आयुक्त रजनीश कसेरा ने स्वागत किया। परिषद का सम्म्लिन राष्ट्रीय गान के साथ सौहार्दपूर्ण सम्पन्न हुआ।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !