सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का चल समारोह के साथ समापन!
भौरासा/चेतन यादव - ग्राम कुलाला में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन महिला मंडल के द्वारा यादव धर्मशाला में करवाया गया सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का वाचन सचिन शर्मा नांदेल के मुखारविंद से किया गया।
कथा के समापन अवसर पर नन्ही मुन्नी बालिकाओ ने अपने सिर पर कलश रखा।कलश यात्रा व चल समारोह गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः यादव धर्मशाला पहुची। चल समारोह में जगह जगह श्री मद भागवत कथा का पूजन किया गया।भागवत कथा को गांव के पटेल कमल यादव व उनकी धर्मपत्नी ने अपने सिर पर रखकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया।
Comments
Post a Comment