बीएनपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का पूरा प्रयास करूंगा- श्री दास
बीएनपी संयुक्त महाप्रबंधक श्री दास को सीएमडी अवार्ड मिलने पर किया नागरिक अभिनंदन
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास बैंक नोट प्रेस को 9 यूनिटों में सर्वश्रेष्ठ नोट उत्पादन करने पर बीएनपी के संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कुमार दास का नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा सार्वजनिक मंच से महेश टॉकीज चौराहा पर सैकड़ो समाजसेवियों की उपस्थिति में शाल, श्रीफल व पुष्प मालाओं से नागरिक अभिनंदन किया गया। श्री दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानीय शिक्षित योग्य युवाओं को बीएनपी में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी पूरी कोशिश रहेगी। समिति के अनिल सिंह बेस ने कहा कि दास देवास के एकमात्र स्थानीय निवासी है जिन्होंने बीएनपी में उच्च पद पर पहुंचकर व सीएमडी अवार्ड प्राप्त कर देवास का नाम गौरवान्वित किया है।
इसे भी पढे - पथ विक्रेताओ को आयुक्त ने दिये ऋण प्रमाण पत्र !
श्री दास शिक्षित परिवार से होकर समाज सेवा में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिल सिंह बेस, सुनील सिंह ठाकुर, विनोद सिंह गौड़, सुभाष वर्मा, तकिउद्दीन काजी, विजय सिंह तंवर,, रवि सोनी, चेतन भावसार, निखिल सिंह गोड, अनिल गुप्ता हरि सिंह ठाकुर, सोनू सोलंकी, हिमांशु, दिलीप सिंह गोड, मनोहर सिंह गौड़,बबलू गोड, रजनीश सहित सैकड़ो समाजसेवी व युवा उपस्थित थे।
इसे भी पढे - जिला योग आयोग का गठन, अनंत जोशी बने समिति अध्यक्ष !
Comments
Post a Comment