हुंकार रैली में लोगो का ऐलान, जब तक बागली जिला घोषित नहीं होता धरना जारी रहेगा, तीन सीट करेंगे प्रभावित.....

2 किलोमीटर लंबी रैली में उमड़ा सैलाब, 4 तहसील से जुटे लोग......




देवास/बागली - जिले की तहसील बागली को जिला बनाए जाने के लिए पिछले 1 माह से जारी धरना प्रदर्शन के 31 वे दिन शनिवार को बागली जिला बनाओ अभियान समिति के आवाह्न पर जन हुंकार रैली का आयोजन किया गया था।रैली में बागली अंचल सहित पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में जन सैलाब उमड़े। स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में सभा आयोजित की गई थी। सबसे पहले वागयोग चेतना पीठ के आचार्य कनिष्क द्विवेदी सहित 101 ब्राह्मण बच्चों ने मंगलाचरण कर शंखनाद और फिर सामूहिक वंदे मातरम गायन के साथ सभा की शुरुआत की। अभियान के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश कुमार गुर्जर ने अभियान की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा की बागली क्षेत्र की जनता पिछले 14 वर्षो से एक ही मांग को लेकर सडक़ पर उतरने को मजबूर है। बागली क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होने के साथ, भौगोलिक दृष्टि सहित सर्वाधिक प्राकृतिक संपदा, राजस्व सहित जिले के सभी पैमानों खरा है। दर्जन भर घोषणा के बाद ही कार्यवाही शुरू न होना क्षेत्र के लिए अपमानजनक है। 





गुर्जर ने हुंकार रैली में पारित निर्णय सुना कर जनता से इस अभियान को घर घर तक पहुंचाने का आवाहन किया। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हुकम पटेल अपना समर्थन पत्र सौपा। करणी सेना ने बागली जिला नही बनने पर बीजेपी के बहिष्कार की चेतावनी दी।मुस्लिम समाज के मौलाना ने कहा की मकसद जब तक पूरा न हो जब तक हमे डट रहना। बागली नप अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव ने कहा हमारी एक ही मांग है बागली जिला बने,यदि जिला नही बनता है तो जनता के साथ मिल कर झंडे और डंडे भी छोड़ देंगे। करनावद नगर परिषद अध्यक्ष परसराम पाटीदार, आल इंडिया बंजारा संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह नायक, सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष नाथू सिंह सेंधव,पिपरी सरपंच सुरेश राव पाटिल, लोकेश जैन, संतोष जैन, शांतिलाल सौलिया, राकेश जाट, मूलचंद परमार, कमलेश जोशी आदि ने समर्थन दिया। रैली में भाजपा कांग्रेस से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों सहित दर्जन भर से अधिक विधानसभा के दावेदार मौजूद थे। इसके पूर्व कार्यक्रम का संचालन सोमेश उपाध्याय ने किया व आभार शंकर लाल भाटी ने माना।व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन के पुख्ता इंतजामात थे।


एसडीएम  आनंद मालवीय को सौंपा प्रस्ताव व ज्ञापन.....

सभास्थल पर एस. डी.एम. आनंद मालविया को समिति के प्रमुख सदस्यो ने मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित जिले के सभी प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं 55 वा ज्ञापन सोपा गया।

इसे भी पढे - 

महिलाओ का उमड़ा सैलाब....

हुंकार रैली में महिलाओ की रिकार्ड संख्या उमड़ी। करीब दो हजार से अधिक महिलाए महिलाए मौजूद थी। महिलाओ ने जम कर नारेबाजी कर शिवराज भैया से बागली को जिला बनाने की अपील की।वही सभा के बाद आरंभ हुई हुंकार रैली में अग्रिम पंक्ति में महिलाए,बच्चे,बुजुर्ग और फिर यूवा शामिल रहे। 2 किलो मीटर लंबी में जनता जिला बनाने की अपील करती रही।रास्ते भर  विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत मंच लगा कर जलपान इत्यादि की व्यवस्थाएं की गई थी।


इन निर्णयों पर बनी सहमति....

बागली क्षेत्र की जनता आर पार की लड़ाई को तैयार रहेंगी। यह धरना अनवरत चलेगा और अभियान मतदान केंद्र तक अभिव्यक्त होगा। अब हमारा धैर्य टूट चुका है। आचार संहिता के पूर्व बागली जिला नही बनता है तो बागली के साथ जिले की 3 विधानसभा प्रभावित करेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !