मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, मुख्य शाखा देवास के नवीन भवन का उद्घाटन समारोह सम्पन्न।
भारत सागर न्यूज़/देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, मुख्य शाखा देवास के नवीन भवन का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल झंवर की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि बैंक के विकास प्रदर्शन में काफी प्रगति हुई है। बैंक में शीघ्र ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रारंभ होना प्रस्तावित है। आने वाले समय में ग्रामीण बैंक व पब्लिक सेक्टर बैंक में कोई अन्तर नही रहेगा, ग्राहक हमारा परिवार है। इस अवसर पर देवास क्षेत्र में अध्यक्ष के सम्मान में बैंक द्वारा ऋण वितरण उत्सव मनाया गया एवं देवास क्षेत्रीय कार्यालय की समस्त शाखाओ में कुल राशि रु.8.00 करोड़ का वितरण किया गया।
देवास स्थित 10 शाखाओं द्वारा विभिन्न वित्तीय योजनाऐं जैसे पीएम स्वनिधि, एसएचजी, पीएमईजीपी, रिटेल के हितग्राहीयों को राशि रु.2.70 करोड़ के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। हमारे क्षेत्र की विकास नगर शाखा के लाभार्थी पवन अडसुले को PMJJBY अन्तर्गत राशि रु. 2.00 लाख एवं शाखा ईटावा के लाभार्थी शारदा बाई चौहान को PMSBY / PMJJBY अन्तर्गत राशि रु.4.00 लाख के चेक वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ अधिकारी सलोनी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति शाखा देवास के वरिष्ठ प्रबंधक पवन रुपानी ने की।
Comments
Post a Comment