शहीद द्वार पर से सरपंच व उपसरपंच का नाम हटाने पर सियासी राजनीति गरमाई.....

 


भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - ग्राम पंचायत कुलाला द्वारा विधायक निधि से बनाएं गए शहीद द्वार पर सरपंच व उपसरपंच का नाम हटाने पर सियासी राजनीति ने जोर पकड़ लिया आपकों बता दे शहीद संदीप यादव के पिता कांतिलाल यादव ने शहीद द्वार पर लिखे हुए नाम की आपत्ति ली थी जिसके चलते जनपद पंचायत सोनकच्छ सीईओ शिवहरे व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे व सरपंच से आपसी सामंजस्य बनाकर नाम हटाने का निर्णय लिया गया पर सीईओ के कहने से पहले ही कुछ व्यक्तियों द्वारा नाम को हटा दिया गया। गौरतलब है कि विधायक सज्जन सिंह वर्मा का नाम नही हटाया गया था।
 



जिस पर राजनीति सियासी गरमा गई और सरपंच किरण यादव ने आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा की हमारा नाम हटाया गया परंतु विधायक सज्जन सिंह वर्मा का नाम क्यों नही हटाया गया। यह सरपंच के प्रति भेदभाव आपके द्वारा किया गया है। शनिवार को सुबह प्रशासन के आला अधिकारी शहीद द्वार पहुंचे। जहां विधायक सज्जन सिंह वर्मा का भी नाम सुबह हटवाया। वही ग्राम पंचायत कुलाला सरपंच किरण यादव ने जनपद पंचायत सीईओ से बिना अनुमति के नाम हटाने वालो पर शासकीय संपत्ति पर छेड़छाड़ करने पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा गया। वही सरपंच किरण यादव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भौरासा थाना पहुंची। जहां थाना प्रभारी भौरासा के नाम आवेदन दिया गया। आवदेन में दो व्यक्ति संतोष पिता रमेशचंद्र शर्मा व राम पिता बाबूलाल चौधरी का नाम आवेदन मे दिया। सरपंच के साथ जनपद पंचायत सीईओ भी थाने पर पहुंचे थे।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में