मेंढकीचक में बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकालकर घोड़ो की स्थापना की!

 शोभायात्रा का धर्म प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह-जगह किया भव्य स्वागत!




देवास। मेंडकीचक में धर्मप्रेमियों द्वारा बाबा रामदेव का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकालकर बाबा रामदेव मंदिर में घोड़ो की स्थापना की गई। घोड़ो की स्थापना के पूर्व ढोल बाजों के साथ निकाली शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा बाबा रामदेव की जय जयकार के साथ एक से बढ़कर एक करतब  दिखाए गए। शोभा यात्रा का महिला पुरुषों धर्म प्रेमी नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी कैलाश भाटी  ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संसार में कई धनपति बने बैठे है। परंतु धर्म के कार्य मे धर्म के मार्ग में बिरले ही धन खर्च करते है।





मेंडकीचक के समाजसेवी स्व. रामाजी परमार की प्रेरणा से पुत्रों घनश्याम परमार, दयाराम परमार, जगदीश, नरेंद्र व स्वर्गीय गोवर्धन अनुज परमार ने  बाबा रामदेव मंदिर में घोड़ो की स्थापना कर धर्म के मार्ग में अनुकरणीय कार्य किया है। धर्म के कार्य में मानव सेवा के कार्य में लगाया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता। धर्म के मार्ग पर चलने वाले को परेशानी जरूर आती है। लेकिन परमात्मा के कृपा पात्र बन जाने से परेशानी,विपदा शीघ्र ही दूर हो जाती है। जो धर्म के मार्ग पर चलता है, जो सत्य के मार्ग पर चलता है उसकी एक ना एक दिन विजय निश्चित होती है। ऐसा मानव जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त हो जाता है। 


इसलिए प्रत्येक मानव धर्म के मार्ग पर धर्म के कार्य में अग्रणी होकर अपने जीवन को सफल बनाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में घनश्याम परमार, छगन पटेल, लाखनदास बैरागी, ओंकारलाल पटेल, गणेश चौधरी, भेरुलाल चौधरी पुजारी कैलाश भाटी, बहादुर मालवीय, मदनलाल परमार,मोहन लाल,  जगदीश,कारण, पंकज,विकास, संदीप,अजय, मोनू का  सराहनीय योगदान रहा। घोड़ो का श्रंगार करने में आनंद सांगते,विक्की बंजारे, बंटी, नमिता, लखन घोंसले कालका माता मंदिर,  का विशेष योगदान रहा। शोभा यात्रा में सैकड़ो धर्म प्रेमियों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...