पटवारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित कर सरकार की सद्बुद्धि हेतु कामना की....
देवास। मप्र पटवारी संघ के बेनर तले जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारी अपनी मांगे मनवाने हेतु विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे है। बुधवार को हड़ताल के दस हो गए, किंतु मप्र सरकार द्वारा पटवारियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि जिलेभर के पटवारियों ने अपनी हड़ताल के दसवे दिन 25 वर्ष पुरानी मांग ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग को लेकर खातेगांव से नेमावर तक तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा के पहले खातेगांव में में पटवारियों के उद्बोधन हुआ। जहां पटवारियों ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाई। तत्पश्चात यात्रा की शुरूआत हुई जो खातेगांव मेंं नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न मार्गो से होकर नेमावर पहुंची। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के पटवारी शामिल हुए। नेमावर में माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित कर मप्र सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गई। पटवारियों द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें पटवारी सहित श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। पटवारियों का कहना है कि इस बार हमारी आर पार की लड़ाई है। हम प्रदेश सरकार के आश्वासन से हड़ताल खत्म नही करेंगे। जब तक हमारी मांग पूरी होने के आदेश जारी नही हो जाते। तब तक हड़ताल खत्म नही होगी। हड़ताल के कारण नामांतरण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, फसल गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमेंट और पुलिस के साथ घटनास्थल पर पंचनामा बनाना आदि कार्य जिले में प्रभावित हो रहे है।
Comments
Post a Comment