महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ तत्काल निराकरण!




देवास। 20 सितम्बर बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे आवेदनकर्ता संपत्तिकरदाता के प्रकरण को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं प्रदीप शास्त्री को मौके पर ही निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। आवेदनकर्ता के खाते मे जो त्रुटियां थीं उसे दस्तावेज प्राप्त कर त्रुटी का सुधार किया गया। आवेदनकर्ता द्वारा जनसुनवाई मे ही समस्या का निराकरण होने पर महापौर को धन्यवाद भी दिया। 





महापौर ने स्वनिधि योजना sके अन्तर्गत 50 हजार के लोन लेने के लिए आये हितग्राही के द्वारा 50 हजार के लोन के लिए आवेदन पूर्व से किया गया था। किन्तु लोन अभी तक न होने के कारण हितग्राही के आवेदन को संज्ञान मे लेकर तत्काल विभागीय अधिकारी विशाल जगताप को बैंक मे भेजे गये प्रकारण की जानकारी लेकर 3 दिवस मे आवेदन का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये जाने के साथ ही अवगत कराये जाने हेतु भी कहा। 


इसी प्रकार आये अन्य 12 आवेदनो को संबंधित विभागो मे भेजकर समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश ने दिये। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त देवबला पिपलोनिया, एवं विभागीय अधिकारियो के साथ 9 लायसेंस व 1 मजदूर डायरी का भी वितरण किया।




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...