बीएनपी मजदूर संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न.....
शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष शेखावत एवं सदस्य मारू विशेष रूप से रहे उपस्थित.....
देवास। बीएनपी मजदूर संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न। बीएनपी मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री बबलूराम पटेल ने बताया कि कारखाने में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं प्रबंधन द्वारा श्रम कानूनों एवं नियमों के उल्लंघन एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर संघ कार्यालय क्वार्टर नंबर 1049 पर पूर्व सूचनानुसार साधारण सभा की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शुभम चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सुल्तानसिंह शेखावत उपस्थित थे।
विशेष अतिथि मप्र शासन द्वारा मप्र शहरी/ ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त सदस्य लक्ष्मीनारायण मारु, विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं मप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्री लोकेश विजयवर्गीय एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता, जनपद पंचायत टोंकखुर्द के जनपद सदस्य एवं बीएनपी मजदूर संघ के उपसंरक्षक सुरेन्द्र सिंह गौड़ विशेष अतिथि के रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष श्रीराम कुमावत, जिला महामंत्री माखनसिंह धाकड़, भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता धनंजय गायकवाड़ निलेश नागर, मोंटी जाधव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर साधारण सभा को संबोधित करते हुए हुए श्री शेखावत ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन को मजबूत होना आवश्यक है। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए समर्पित एवं समयदानी होना आवश्यक है तथा संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हमेशा कार्यक्रम करते हुए रोजाना कार्यालय में समय देना आवश्यक है। यदि पदाधिकारी कार्यालय को जिंदा रखते हुए कार्यक्रम करते रहेंगे तो निश्चित ही समर्पित कार्यकर्ता की टीम तैयार होने से कोई नहीं रोक सकता। संगठन मजबूत होगा तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए निरंतर पत्राचार करें तथा पत्रों की प्रतिलिपि संबंधित उच्च अधिकारियों एवं श्रम विभाग को प्रेषित करें। इसके कारण प्रबंधन समस्याओं के निराकरण एवं नियमों के पालन करने के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को श्री मारु ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन की कमियों को उजागर करने के लिए पत्राचार करें इसके बावजूद यदि प्रबंधन श्रम कानूनों एवं नियमों का पालन नहीं करता है तो अहिंसात्मक आंदोलन की कार्य योजना बनावे एवं अनुशासित तरीके से उत्पादन को प्रभावित किए बिना आंदोलन किया जावे। बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रधानमंत्री आशीष दत्त ने किया एवं आभार संगठन मंत्री भूपेन्द्र कुमार अस्तूरे ने व्यक्त किया। बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक जीवनलाल जाट, पूरनसिंह ठाकुर, अमित पांडेय, लालचंद विश्वकर्मा, हुकुम सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश कारपेंटर, विक्रमसिंह, रविकुमार, राहुल मालवीया, अनिल सिंह, केके कोष्टा, बलवीर सिंह, नारायण मीणा, आलोक सिंह, विरेन्द्र रजवाड़े, योगेश मिश्रा, धर्मपाल, हर्षल जाधव, ब्रजमोहन वर्मा, संजीव पांडेय, शिवोम युवराज सिंह, अजय अहीरे, योगेश लोट, नीरज कुमार, संदीप पांचाल, नितिन वर्मा, सुखदेवसिंह, राहुल शर्मा, देवव्रत पोरवाल, धनंजय, सचिन कुमार, दिलीप चौधरी, आल्वीन जेरो,चंदन विश्वकर्मा, चन्द्रपाल चौधरी, धर्मेन्द्र रांगवे, आनंद रांगवे आदि का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment