बैंक में केश काउंटर पर घंटो परेशान होते है ग्राहक, बुजुर्ग ग्राहकों पर महिला बैंक कर्मी को नही आती दया, करती रहती है फ़ोन पर बातें।
लम्बी लाइन लगीं है और बैंक कर्मी मोबाइल पर बात करते रहते है ग्राहकों पर ध्यान दिया जा रहा।
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय - आजकल जावर तहसील के डोडी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बडी सुर्खियों में है। पिछले सप्ताह ही एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें बारिश के दौरान लंच टाइम मे ग्राहकों को बाहर कर ताला लगा लिया था और ग्राहक बारिश में गेट के पास भीगते नज़र आए थे। अब उसी शाखा में केश काउंटर पर बैठने वाली महिला बैंक कर्मी से ग्राहक परेशान है।
ग्राहकों का कहना है कि मेडम काउंटर पर बैठकर मोबाइल पर बात करने में व्यस्त रहती है और बार बार सीट छोड़कर अन्य कामों में लग जाती है, जिससे ग्राहकों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी घंटो लाइन में लगना पड़ता है। जिससे खासकर बुर्जुग और महिलाओं को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक के उच्च अधिकारी डोडी बैंक शाखा के प्रबंधन पर ध्यान दे।
इसे भी पढे - भमौरी नदी के किनारे चमत्कार देखने उमड़े लोग, तीन बार तैरी साढ़े 7 किलो वजनी पाषाण प्रतिमा !
Comments
Post a Comment