जल भराव वाले स्थानो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण.....
कन्ट्रोल रूम स्थापित कर निगम की टीम को किया अलर्ट.....
देवास। शुक्रवार रात्रि से हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने जल भराव वाले स्थानों शंकर नगर, विकास नगर के पिछे, मुक्तिधाम मार्ग की रपट, बिलावली स्थित नाला, सिटी कान्वेन्ट स्कुल के पास तथा शहर के अन्य जलजमाव वाले स्थानो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदू प्रभा भारती ,स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया उपयंत्री विजय जाधव एवं नगर निगम की टीम साथ रही आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयुक्त ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार निगम मे बारिश से होने वाले जलजमाव की स्थिती से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमे निगम अधिकारियो व कर्मचारियो की राउंड द् क्लाक ड्युटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त सूचना अनुसार टीम द्वारा जसीबी व अन्य संसाधनो से तत्काल जलजमाव वाले स्थानो से पानी की निकासी की जा रही है। साथ ही क्षिप्रा पर स्थित नगर निगम का डेम मे अतिवर्षा होने के कारण क्षिप्रा नदी का जल स्तर निरंतर बढ रहा है। डेम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए डेम के 8 गेट खोले गये है। जिसकी सतत मानिटरिंग किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये है।
इसे भी पढे - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
Comments
Post a Comment