कलेक्टर गुप्ता ने कन्नौद विकासखण्ड क्षेत्र के अंतिम ग्रामो में किया औचक निरीक्षण!
ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्यों के निराकरण के अधिकारियों को दिये निर्देश
देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कन्नौद विकासखण्ड क्षेत्र के अंतिम ग्रामों में जाकर औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम डेकरिया, गाड़ागांव, बॉईजगवाड़ा, पोखरखुर्द और खारिया में शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों की समस्यों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापित, एसडीएम श्री अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम डेकरिया में शासकीय माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने लाइट की व्यवस्था के संबंध निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम गाड़ागांव में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को स्कूल में लाइट और पीने के पानी की समस्या के निराकरण संबंधी निर्देश दिए।
इसे भी पढे - सरकार की योजनाओं/उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए गांव-गांव पहुँच रहे हैं विकास रथ....
कलेक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन मिल रहा है या नहीं। ग्रामीणों से पूछा की सभी के नाम मतदाता सूची में है या नहीं। आवास योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं और बीजली आपूर्ति संबंधी जानकारी भी ली। ग्राम गाड़ागांव में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सोयाबीन फसल के सर्वे की मांग की, आंगनवाड़ी भवन की मांग की और ग्राम निमासा में स्कूल में टीवी नहीं है इस संबंध में टीवी की मांग की।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम बॉईजगवाड़ा में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उन्हें लाडली बहना योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की जानकारी दी। कलेक्टर गुप्ता ने मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची काटने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने ग्राम बॉईजगवाड़ा में आंगनवाड़ी भवन की मांग की। घरों में खपत के हिसाब से मीटर लगवाने की मांग की।
इसे भी पढे - अवैध शराब परिवहन पर थाना राजगढ़ पुलिस की बडी़ कार्यवाही : 59 पेटी शराब कुल कीमती 5 लाख सहित पिकअप बोलेरो जब्त!
कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम बॉईजगवाड़ा में नल जल योजना में खुदी हुई सड़क को बंद करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को शासकीय उचित मूल्य दुकान सेराशन मिल रहा है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम में हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने प्राचार्य राम विलास मालवीय द्वारा अच्छा कार्य किया जाने पर उन्हें प्रशंसा पत्र देने की बात कही।
कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम बॉईजगवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं अच्छी होने पर डॉक्टर हुकुम सिंह डाबी को बधाई दी। ग्राम बॉईजगवाड़ा में कलेक्टर गुप्ता ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय बंद पाया गया। जिस पर कलेक्टर गुप्ता ने जांच के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर गुप्ता ने गांव में मुक्तिधाम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। बैंक आफ इंडिया की ब्रांच को पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्थान परिवर्तित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम पोखरखुर्द में माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में लाइट की समस्या होने पर संबंधित अधिकारी को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्ट गुप्ता ने ग्राम खारिया में स्कूल का निरीक्षण किया। ग्राम खारिया में स्कूल का निरीक्षण करने पर बताया गया की स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं होती। जिस पर कलेक्टर गुप्ता ने डीपीसी को जांच की आदेश दिए। बीआरसी को नियमित रूप से स्कूल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन मिल रहा है या नहीं। ग्रामीणों से पूछा की सभी के नाम मतदाता सूची में है या नहीं। आवास योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं और बीजली आपूर्ति संबंधी जानकारी भी ली।
इसे भी पढे - श्रीगणेशजी की प्रतिमा की निगम मे हुई स्थापना : महापौर ने की विधि विधान से श्रीगणेश जी की पूजा....
Comments
Post a Comment