मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत विधायक निवास से मिट्टी एकत्र की !
देवास। सैनिकों के सम्मान और आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में शहीद, सेवानिवृत्त और सैनिक परिवारों से मिट्टी एकत्र कर मेरी माटी मेरा देश का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। जिला पंचायत ,नेहरू युवा केंद्र और नगर पालिका निगम देवास द्वारा मेरी माटी मेरा देश के द्वितीय चरण में गांव के घर घर से मिट्टी एकत्र की जा रही है जिसमें ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 75 हज़ार मिट्टी के कलश में मिट्टी एकत्र कर दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाने के लिए सभी जिलों से भेजे जाएंगे एवं वीर जवानों के लिए वाटिका समर्पित की जाएगी।
इसे भी पढे - श्रीजी तुलसी वन का निर्माण कर अभियान की शुरुआत....
इसी कड़ी में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और देवास महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल से अमृत कलश में मिट्टी का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, नगर पालिका निगम से जे के वर्मा, जय सांगते, सिद्दीक, नेहरू युवा केंद्र से अनिल जैन, सैयद सादिक अली आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - देवास-उज्जैन हाईवे पर देवास की ओर आने वाले वाहनों को इंदौर ब्रिज के पास हो रही परेशानी - शिवसेना
Comments
Post a Comment