रोड़ निर्माण कम्पनी ने बिना कार्य पूर्ण किए ही टोल वसूली कर दी प्रारंभ

  • टोल टैक्स के पास बने ब्रिज से और देवास की ओर आने वाले चालकों को हो रही परेशानी.... 
  • बनाना था टू लेन रोड, लापरवाह रोड निर्माण कंपनी ने बना दिया सर्विस रोड.... 



देवास। हालही में निर्माणाधीन देवास से उज्जैन रोड निर्माण कार्य अपने अंतिम चरणों में है। शिवसेना ने आरोप लगाया कि रोड निर्माण कम्पनी ने कार्य पूर्ण किए बिना टोल वसूलना प्रारंभ कर दिया है। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह परमार ने बताया कि बांगर और पालखंदा के बीच स्थित नेशनल हाईवे की कंपनी द्वारा टोल टैक्स वसूलना प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि रोड पर कई कार्य वर्तमान स्थिति में बाकी है। जिन वाहन संचालकों से टोल टैक्स लिया जा रहा है, उन्हें यह तक भी नहीं पता की इंदौर का रास्ता की ओर है और देवास का रास्ता किस ओर है। क्योंकि अधूरे कार्य के कारण सांकेतिक बोर्ड अब तक नहीं लग पाए है। टोल टैक्स से लगे ग्राम बांगर में इंदौर की ओर जाने वाले ब्रिज के पास जो देवास की ओर वाहन चालक एक साथ 4 टोल प्लाजा के गेट से बाहर आते है। 





वहां टू लेन रोड को 1 लेन सकड़ी सडक़ रोड निर्माण करने वाली कंपनी ने बना दी। जबकि एक साथ टोल टैक्स से निकलने वाली गाडिय़ों को वाहन निकालने की काफी जगह चाहिए, लेकिन सकडी सडक़ बनाकर कंपनी ने छोड़ दी और वही अधूरी नालियों का निर्माण किया गया। यहां तक की ब्रिज के पास पानी की निकासी तक का भी साधन नहीं बनाया गया। जिससे वाहन चालको के साथ आसपास निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जन समस्या हल करने की मांग की है। आने वाले समय में सिंहस्थ आने वाला है। 


इस प्रकार से जो सकरी सडक़ है उसे पर वाहनों की निकासी होना बहुत मुश्किल होगी। यह मात्र एक सिंगल रास्ता है। जब तक कार्य पूर्ण नही हो जाता टोल टैक्स वसूली बंद की जाए। कार्य पूर्ण होने के बाद ही टैक्स वसूली प्रारंभ की जाए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में