खराब सोयाबीन की फसल लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे किसान, मुआवजा दिए जाने की मांग!


देवास। बारीश नही होने के कारण सोयाबीन फसल खराब होने पर नुकसान का मुआवजा एवं फसल बीमा राशि दिए जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत लकुमड़ी के किसान खराब फसल हाथों में लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के पास पहुंचे। जहां पीड़ित किसानों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित किसानों ने बताया कि सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत लकमुड़ी के प.ह.नं. 8 में बारीश नही होने के कारण सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से नष्ट व खराब होकर सुख गई। लगभग पूरे गांव के किसानों की फसले कम बारीश के कारण चौपट हो गई। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और नुकसान भी हुआ। 



पीडि़त किसानों ने मांग की है कि क्षेत्र के पटवारी को निर्देशित कर मौका मुआयना कराकर नष्ट फसल की बीमा राशि एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। जिससे हमें हमारी मेहनत बेकार न जाए और आर्थिक स्थिति सुधर सके। साथ ही आगे हम पुन: सही ढंग से खेती कर सके। किसानों की समस्या सुन कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर किसानों की समस्या शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच मोहनलाल, अरविंद सिंह सिसोदिया, उप सरपंच शक्ति सिंह, धनसिंह, कमल सिंह पटेल, भंवर सिंह, ईश्वर सिंह, जोजन सिंह, कालू जायसवाल, प्रहलाद सिंह, दिनेश जायसवाल, शंकर सिंह, विनीत व्यास सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में