करोड़ों के विकास कार्यों का विधायक श्रीमंत पवार द्वारा लोकर्पण व भूमिपूजन....

करोडो के विकास कार्यो से हो रहा है शहर का चहुमुखी विकास— विधायक




देवास। देवास शहर में निरंतर हो रहे विकास कार्यो के साथ करोडो रूपयो की लागत से ओर किये जाने वाले विकास कार्यो का मंगलवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने विभिन्न वार्डों में भूमिपूजन किया। जिसमे सीसी रोड निर्माण, पेवर्स ब्लॉक लगाने सहित अन्य कार्य शामिल हैं। साथ ही किये जा रहे विकास कार्यो से शहरी क्षेत्रो के साथ—साथ ग्रामीण वार्ड भी विकास की गति मे शामिल है। हो रहे विकास कार्यो से आम नागरिको का जीवन सुविधाजनक हुआ है। इसी कडी मे वार्ड क्रमांक 3 स्थित आवास नगर में 7 लाख 30 हजार की लागत से दुर्गा मंदिर के सामने रीफ, पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य, 16 लाख की लागत से आवास नगर के सी-4 सेक्टर व अन्य स्थानों पर विधायक निधि से वार्ड मे सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड 5 में 20 लाख 36 हजार की लागत से उज्जैन बायपास से कालूखेड़ी मेन रोड किराना दुकान तक बनने वाले सीडी रोड का विधायक द्वारा भूमिपूजन कर होने वाले विकास कार्यो को गति दी। विधायक द्वारा के.पी. कॉलेज में 190.18 लाख की लागत से परीक्षा हॉल एवं अधोसंरचना उन्नयन कार्य का लोकार्पण कर छात्राओ को सौगात दी। 





वार्ड 18-19 में एमआर रोड से आशातीत स्कूल होते हुए अनामय स्कूल तक 25.47 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 44 राजीव नगर अनवटपुरा मेनरोड पर 12.2 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 31 के अंबेडकर नगर में 14 लाख की विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 573 लाख की लागत से जी.डी.सी. कॉलेज में होने वाले नवीन निर्माण कार्य मे प्रयोगशाला के साथ 6 नवीन अध्ययन कक्ष के प्रगति कार्य का विधायक ने निरीक्षण किया तथा बोटनीकल गार्डन सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया। केपी कॉलेज मे 20 लाख की लागत से एप्रोच रोड का निर्माण, पुरानी बिल्डींग पुताई व मरम्मत, खेल मैदान का भी भूमिपूजन किया गया। इन अवसरों पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर में करोडो रूपयो की लागत से निरंतर चहुॅमुखी विकास कार्य कर रहे है।


विधायक ने यह भी कहा कि मान. मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की महत्पूर्ण योजना जो युवाओ के लिए सीखो कमाओ योजना अन्तर्गत युवाओ द्वारा अपने पसंद के कुशल कार्य का  प्रशिक्षण लेकर स्वंय रोजगार पाने का जो अवसर है बच्चो द्वारा लेकर अपने सुनहरे भविष्य को आगे बढायें। भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद राहूल दायमा, विकाससिह जाट, बिन्देश्वरी राज वर्मा, उषा गोपाल खत्री, प्रमिला रामचरण पटेल, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, राज वर्मा, रामचरण पटेल, गोपाल खत्री, भाजपा नेता रामेश्वर दायमा, जूगनू गोस्वामी आदि सहित वार्डवासी व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में