गांधी जयंती पर ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ जयपुर में होंगे सम्मानित।
भारत सागर न्यूज/देवास। मास्टर सेफ ऑफ रॉयल रेसिपीज द्वारा अपनी पाक कला के माध्यम से स्वादिष्ट, स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों का सृजन करने में माहिर एवं मिट्टी के श्री गणेश जी की मूर्ति का स्वयं निर्माण करने के उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य पर ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ को जयपुर में संस्था श्री सत्य इंदिरा फाऊंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राठौड़ को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
राठौड एक मल्टी टैलेंट व्यक्तित्व के धनी है जो संगीत, लेखन एवं मंच संचालन के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है। व्यावसायिक रूप से एलआईसी ऑफ इंडिया में चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में अपने अर्धशतक अभिकर्ताओं के टीम (युवाओं को रोजगार प्रदान किया। साथ ही श्री राठौड़ अप्रदर्शित समाजसेवी के रूप में भी समर्पित भाव से अपना कर्तव्य निभाते है।
Comments
Post a Comment