वातावरण शुध्द होगा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से - आनंद परमार




भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया - हाटपीपल्या पहले इंदौर व देवास जैसी बड़ी सिटियो में इलेक्ट्रॉनिक गाड़िया देखने को मिलती थी। पर अब धीरे-धीरे ग्रामीणो ने भी इलेक्ट्रॉनिक दो पहिया वाहनों का उपयोग लेना शुरू कर दिया है। इंदौर, देवास के बाद अब हाटपिपल्या में भी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ीयो का शोरूम  वंडर व्हील्स के नाम से बजरंग चौराहा, सत् साहेब कोल्डड्रिंक सेंटर के पास खुल गया है। मैनेजर आनंद परमार ने बताया कि हमारे पास आटियो व नॉन आटियो गाड़िया उपलब्ध है व बच्चों के लिये भी इलेक्ट्रॉनिक कार व मोटर साइकिल उपलध है। 


आनंद परमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से जो तेज गति से चलने वाले दो पहिया वाहन से होने वाले एक्सीडेंट में भी कमी आयेगी। बढ़ते पेट्रोल के दाम से आप जन मानस को कही न कही बचत होगी। रोज के 100 रुपये के पेट्रोल से एक महीने में तीन हजार रु की एक बड़ी बचत जन मानस को हो रही है। ग्रामीण लोग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बहुत पसंद कर रहे है व आये दिन लोग पेट्रोल की गाड़ियां छोड़ इलेक्ट्रॉनिक गाड़िया ले रहे है। कही न कही पर्यावरण को शुध्द करने में अपना योगदान दे रहे है। आज पेट्रोल डीजल के वाहन से पर्यावण प्रदूषण बहुत हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से कही न कही पर्यावरण भी शुद्ध होगा।






















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में