चार पहिया वाहन टवेरा घर के सामने से हुआ चोरी।
भारत सागर न्यूज/देवास। अगर घर के बाहर या सडक़ पर चार पहिया वाहन खड़े कर रहे है तो सतर्कता के साथ निगरानी की जरूरत है। शहर में वाहन चोर गिरोह की आमद हो चुकी है। गिरोह पुलिस को खुली चुनौती देकर लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आए दिन वाहन चोरी की वारदातो से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगे है। एक ऐसा ही मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा। 22 दिन पहले चोरी हुआ चार पहिया वाहन टवेरा का पुलिस आज तक पता नही लगा पाई। जिसकी शिकायत लिए वाहन मालिक व अन्य लोग सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी के नाम आवेदन सौंपा। राजाराम नगर निवासी सुनील कारपेंटर ने बताया कि दिनांक 3 सितम्बर को घर के सामने बने ब्रिज के नीचे मेरी टवेरा गाड़ी एमपी 13 टीए 3140 खड़ी हुई थी।
गाड़ी पूरी तरह से लॉक कर रखी थी। रात्रि 11.30 जब देखा तो गाड़ी नही दिखी। सीसीटीवी कैमरे में खंगाला, जिसमें चोर गाड़ी चुराते हुए साफ देखा जा सकता है। वाहन चोरी होने के बाद सिविल लाईन थाने में कई बार आवेदन दिया, लेकिन मेरे वाहन के बारे में स्थानीय पुलिस आज तक पता नही लगा पाई। वाहन मालिक सुनील कारपेंटर ने एसपी के नाम आवेदन सौंपकर मांग की है कि शीघ्र ही मेरा वाहन का पता लगाकर मुझे सौंपा जाए, जिससे में अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूं। उक्त वाहन को परिवार के पालन पोषण के लिए किश्त पर खरीदा था। इस दौरान कमल, कल्याण, नागेश, वीजु, धर्मेन्द्र, विकास, जितेन्द्र, सतीष, इरफान, जावेद आदि अन्य साथी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - फूल माली समाज ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान।
Comments
Post a Comment