पवार राज्य स्तरीय विनय उजाला सम्मान से सम्मानित।




भारत सागर न्यूज/देवास - इंदौर के जाल सभाग्रह में आयोजित राज्य स्तरीय विनय उजाला सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देवास नगर पालिका निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और युवालेखक अमित राव पवार को सम्मानित किया गया। श्री पवार ने बताया कि प्रदेशभर से अलग-अलग बारह कैटेगरी में सैकड़ो आवेदन गत दो माह पूर्व चयनित किये गए थे।उनमे से कुछ लोगो का चयन प्रक्रिया के माध्यम हुआ। जिसमें  मेरा चयन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के ग्रहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी, विशेष अतिथि इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी एवं वीरेंद्र मिश्रा जी थे। 





पवार को रक्तदान, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान, कोरोना काल में सेवा कार्य, स्वच्छता में लागतार जागरूकता फैलाने के लिए, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से आओ बनाए मध्यप्रदेश मे सक्रिय भूमिका, शिक्षा, खेल, निर्धन बच्चों की मदद आदि में संलग्न पवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मानव अधिकार ब्यौरों द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में जब मंच से उनके कार्यों का उल्लेख किया जा रहा था। तब पूरा सदन तालिया से गुजं उठा। अतिथियों ने कहा कि नम्रता के साथ समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाले समाजसेवी व राष्ट्र निर्माता प्रदेश के लिए गौरव की बात है।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में