वैश्य समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा -हरिओम गुप्ता
सतना अवध गुप्ता वैश्य महासम्मेलन की आवश्यक बैठक सम्पन्न।
भारत सागर न्यूज/सतना - वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सतना की एक अति आवश्यक बैठक सर्किट हाउस स्थित संगठन के जिला कार्यालय कमला मार्केट में आयोजित की गई बैठक में वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वैश्य बंधुओ ने एक रूप रेखा तैयार की बैठक में उपस्थित सभी वैश्य बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि सतना विधानसभा मे कसौधन,अग्रवाल,केसरवानी,जैन,सोनी,साहू,जायसवाल,ताम्रकार,चौरसिया,गहोई,नेमा,अवधिया,लोहिया,असाटी, हलवाई,पुरवार,माथुर,कायस्थ,मारवाड़ी,कान्यकुब्ज, बागेश्वर,महुले वैश्य समाज सहित 27 घटकों के लगभग 50 हजार से ऊपर वैश्य बंधु निवास रत है वही सतना लोकसभा में 3 लाख 50 हजार से ऊपर वोटर है इतनी संख्या होने के बावजूद कोई भी राजनीतिक पार्टी वैश्य बंधुओ को राजनीतिक भागीदारी नही देती है राजनीतिक पार्टियों वैश्य समाज का उपयोग और उपभोग की वस्तु समझती है सिर्फ इस्तेमाल करना ही जानती है लेकिन अब ये नही चलेगा आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी घटकों के वैश्य बंधु एक होकर सामूहिक निर्णय लेकर उस पार्टी या प्रत्याशी को सहयोग करेंगे जो वैश्य बंधुओ को रीवा संभाग में टिकट देगा सुरक्षा की गारंटी देगा उनका हर तरह से सहयोग करेगा इस बार वैश्य बंधु विधानसभा चुनाव में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
इसे भी पढे - पूर्वजों द्वारा 50 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर विक्रेता के पुत्र करना चाहते है फिर कब्जा।
आज की बैठक में इनकी रही उपस्थित वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता जिला प्रभारी लखनलाल केशरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला महामंत्री सुरेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ केसरवानी जिला उपाध्यक्ष जय अग्रवाल युवा जिला प्रभारी अमित सोनी युवा जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल महामंत्री विष्णु अग्रवाल पार्षद पी के जैन दुर्गेश चौरसिया मौसम ताम्रकार अजय सोनी अज्जू राजकुमार अग्रवाल टिंकू जितेंद्र साहू ओम प्रकाश गुप्ता बलराम गुप्ता अमन ताम्रकार प्रकाश गुप्ता सचिन गुप्ता मनीष जायसवाल श्यामसुंदर गुप्ता के बी गुप्ता संदीप निगम पंकज गुप्ता शिवांशु गुप्ता गणेश प्रसाद गुप्ता आनंद अग्रवाल संजय अग्रवाल शिवम गुप्ता विष्णु गुप्ता मुकेश केसरवानी सौरभ कश्यप विपिन गुप्ता प्रवीण गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता विकास गुप्ता सहित काफी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।
इसे भी पढे - पूर्वजों द्वारा 50 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर विक्रेता के पुत्र करना चाहते है फिर कब्जा।
Comments
Post a Comment