देवास के युवा हिन्दू व गौमाता के लिए कार्य कर रहे है जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी- महामण्डलेश्वर नवली गिरी

महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज अल्प प्रवास के दौरान पहुंचे देवास



भारत सागर न्यूज/देवास। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जगतगुरु आदि शंकराचार्य की 108  फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के पश्चात अल्प प्रवास पर महामण्डलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम (जूना अखाड़ा) देवास पहुंचे। क्षिप्रा व देवास नगर में अनेक जगहों पर हिन्दू संगठनों सहित राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ परिवार ने महामण्डलेश्वर का अभिनंदन कर आशीर्वाद महामण्डलेश्वर गिरी जी महाराज ने माँ चामुण्डा टेकरी पर दर्शन किए। अपने वक्तव्य में महामण्डलेश्वर ने कहा कि मुझे देवास में आकर बहुत अच्छा लगा। देवास के युवा हिन्दू व गौमाता के लिए कार्य कर रहे है जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। आज पूरा विश्व भारत के आगे नतमस्तक हुआ है। जो राम का है वही भारत का है। वहीं भारत पर राज करेगा जो राम की बात करेगा। 





वही भारत पर राज करेगा। जो राम-राम करेगा, जिसको राम नहीं कहना है। उसके लिए पाकिस्तान खुला है। दुनिया का सबसे बड़ा सत्य और विश्वास माँ है। जब हम सब भारत में पैही है। देश में रहने वाले सभी सनानती है। जो सनातन धर्म को नही मानता वह भारत छोड़ दे। कुछ लोग गलत दा हुए है। हमने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपनाया है। तो वह व्यक्ति कैसे कह सकता है कि सनातन धर्म नराजनीति करके हिन्दू धर्म के खिलाफ बात करते है। मैं एक ही बात कहूंगा कि हम पुन: एक बार विश्व गुरू की ओर कदम बड़ा रहे है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। देश में स्थित सभी तीर्थ स्थलों की दशा बदल रही है, जिससे पता लगता है कि केन्द्र व प्रदेश में बैठी सरकार किस प्रकार कार्य कर रही है। 


में आज के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि अपने माता-पिता का अपमान न करे। मैं नही चाहता कि भारत में एक भी वृद्धाश्रम हो। आज का युवा सनानती अपने माता-पिता की सेवा के साथ गौमाता व बहन बेटियों की रक्षा करे। कांग्रेस सरकार के समय गौमाता की क्या हालत थी हम सब जानते है। सरकार द्वारा गौशालाओं का निर्माण किया जाकर संचालन किया जा रहा है, जिसमें गौमाता सुरक्षित है।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में