पथ विक्रेताओ को आयुक्त ने दिये ऋण प्रमाण पत्र !


भारत सागर न्यूज/देवास। भोपाल मोतीलाल नेहरू रूटेडियम मे 23 सितम्बर शनिवार को पथ विक्रेता महासम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के मुख्य अतिथ्य मे हुआ। पथ विक्रेता महासम्मेलन मे मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा प्रदेश के 60 हजार पथ विक्रेताओ को रूपये 95 करोड का ऋण वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इसी कडी मे नगर निगम बैठक कक्ष मे आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा व सुना गया। 



इसी अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र के 10 पथ विक्रेताओ को प्रतिकात्मक रूप से ऋण प्रमाण पत्रो का वितरण आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, राजू सांगते, भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, विकास सांगते, एनयुएलएम शाखा से विशाल जगताप, समीर शेख व अन्य अधिकारी व कर्मचारियो सहित पथ विक्रेता उपस्थित रहे।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में