घर की छत पर महिला की साड़ी पकड़ी और कहा ‘‘किस’’ दो वरना ....?
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में छेड़छाड़ से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी में जिले के पीपलरावा थाना अंर्तगत एक मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना पिपलरांवा अंतर्गत एक गांव में आरोपी ने घर की छत पर महिला की पहले तो साड़ी पकड़ी और फिर आरोपी ने महिला से कहा कि मुझे पप्पी दो। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी भी दी। इस पर महिला ने उक्त बातें अपने परिजनों को बताई और थाना पीपलरांवा अंतर्गत बालोन चौकी आवेदन दिया जिसके बाद थाना पीपलरांवा ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के लिये आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506 भादवी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढे - भमौरी नदी के किनारे चमत्कार देखने उमड़े लोग, तीन बार तैरी साढ़े 7 किलो वजनी पाषाण प्रतिमा !
इसे भी पढे - गणेश जी की प्रतिमाओ का विधि विधान से विसर्जन निगम द्वारा कालूखेडी तालाब पर किया जावेगा।
Comments
Post a Comment