राजानल व मीठा तालाब का आयुक्त ने किया निरीक्षण....
देवास। निगम द्वारा शहर मे किये जाने वाले जल वितरण मे राजानल तालाब के पानी का भी उपयोग किया जाता है। गत दो दिवस तक हुई तेज वर्षा को दृटिगत रखते हुए 10 सितम्बर रविवार को आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा राजानल तालाब का निरीक्षण किया गया। राजानल तालाब स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया साथ ही इंटेकवेल से शहर मे वितरण किये जाने पानी की प्रोसेस को देखा एवं निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा तथा प्लांट सुपरवाईजर से जानकारी ली।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा मीठा तालाब का भी निरीक्षण करते हुए तालाब मे गत धार्मिक आयोजनो के पश्चात धार्मिक सामग्री श्रद्धालुओ के द्वारा विसर्जित की गई। तालाब मे विसर्जित सामग्रीयो को तालाब से निकलवाने तथा साफ—सफाई कर उठवाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये। मीठा तालाब के निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment