श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हुआ मटकी फोड़ का आयोजन, बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां......
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जापान मे निवासरत, रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ. राघवेन्द्र जैन थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अश्विन दुबे थे। अध्यक्षता अरुण सोनी ने की। आयोजन में कक्षा 12वीं के टॉपर भैया देवांश सकोरिकर, उनके पिताजी एवं उनकी माताजी का स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के भैया/बहिनों ने भजन, नृत्य नाटिका, नृत्य आदि आकर्षक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को अभिभूत कर दिया।
इसे भी पढ़े - पटवारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित कर सरकार की सद्बुद्धि हेतु कामना की....
मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण जी के जीवन चरित्र के बारे मे जानकारी देते हुए भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील बच्चों से की। साथ ही विज्ञान मे अच्छा अध्ययन करते हुए रोबोटिक्स के क्षेत्र मे आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया। समारोह का समापन श्री कृष्ण जी की आरती एवं मटकी फोड़ के रंगारंग आयोजन के साथ हुआ।
Comments
Post a Comment