नगर निगम राजस्व टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान......
देवास। नगर निगम राजस्व टीम के उत्कृष्ट कार्य में राजस्व वसूली के लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली आयोजित नेशनल लोक अदालत में की गई । इस हेतु निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सम्मान समारोह रखा। जिसमें राजस्व विभाग की टीम एवं इस अभियान में जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान निगम बैठक हॉल में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, राजस्व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, पार्षद ऋतु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा के द्वारा राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, राजस्व निरीक्षक राजेश जोशी, रविन्द्रसिंह ठाकुुर, संजय सांगते, ब्रजेश शर्मा सहित सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों का पुष्पमाला एवम अपने मुखारबिंद से सम्मान किया तथा स्वल्पाहार कराया। इस अवसर पर सभापति रवि जैन ने कहा कि आयुक्तश्री कसेरा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जोे राजस्व वसूली का उत्कृष्ट कार्य किया हैै इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
साथ ही निगम के सहयोगी साथी कर्मचारीगणों को भी मैं बधाई देता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मेहनत की है। तथा इस अभियान में हमें देवास के नागरिकों का भी पूरा सहयोग मिला उनको भी मैं बधाई देता हूं। इसी प्रकार स्वच्छता के कार्यो में पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते, अनिल खरे, ओमप्रकाश पथरोड़, भूषण पंवार एवं सभी दरोगा व सफाई मित्रों को भी बधाई देता हू। विधायक एवम महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि निगम के अधिकारी कर्मचारियों को दिये गये कार्यो को पूरा करना होता है चाहे वह निगम संबंधी कोई सा भी कार्य हो वे कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसी कड़ी मेहनत कर आयोजित लोक अदालत में दिये गयेे लक्ष्य को पूरा करते हुए लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली में अग्रणी रहे।
विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महापौर गीता अग्रवाल की ओर सेे निगम की पूरी राजस्व टीम एवं अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर के नागरिकों को भी बधाई देता हू। इस अवसर पर नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, राजस्व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वास्थय समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस ने भी सभी को बधाई दी।
Comments
Post a Comment