देवास के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक....





देवास। आगर मालवा मे आयोजित हुई संभाग स्तरीय कुराष प्रतियोगिता में देवास जिला कुराष् संघ व ओक ट्री पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी ऋतिक पटेल ने 60 किलो वर्ग एवं अफ़जल पटेल ने 81 किलो वर्ग मैं स्वर्ण पदक अर्जित किया। 


खिलाड़ियों की उपलब्धियां पर देवास कुराष् संघ के अध्यक्ष मनीष जैन कायथा वाले एवं ओक ट्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर भारत पटेल वा कोच हिमांशु चौधरी, राजीव चौहान एवं संघ के सीनियर खिलाड़ी भरत छापरवाल, रुचिता सोलंकी, विजय चौधरी, तरुण परमार और यशस्वी सेन ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त जानकारी देवास जिला कुराष् संघ सचिव हिमांशु चौधरी ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग