श्रीजी तुलसी वन का निर्माण कर अभियान की शुरुआत....




देवास। श्रीजी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं सेवा समिति द्वारा अक्षर निवासी शास्त्री स्वामी नारायण प्रकाश दास जी (वड़ताल) गुरू कोठारी स्वामी कृष्णजीवनदास जी की स्मृति में श्रीजी तुलसी वन का निर्माण अभियान का शुभारंभ शंकरगढ़ पहाड़ी पर मंगलवार को किया गया। समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम शंकरगढ़ पहाड़ी पर पहला श्रीजी तुलसी वन का निर्माण डिप्टी रेंजर राकेश मोदी एवं सचिव विविध सेवा प्राधिकरण अधिकारी रॉबिन दयाल सर के मार्गदर्शन में किया गया। 





जिसमें राम श्याम नाम सहित 101 तुलसी जी के पौधे लगाए गए। समिति द्वारा यह अभियान निरंतर रूप से शहरभर में चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत अनगिनत श्रीजी तुलसी वन का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण के साथ देखरेख भी बेटी बचाओ समिति के सदस्यों द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर चंद्रकांत निमा, कैलाशराव कदम, पदम सिंह पवार, वैशाली शर्मा, नैना भाटी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति उपाध्यक्ष रूक्मणि परमार ने दी। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग